Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा की मम्मी को नहीं पसंद आई बेटे की च्वॉइस, Eisha Singh को लेकर कही शॉकिंग बात

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 10:35 AM (IST)

    बिग बॉस 18 का गेम अब और भी ज्यादा क्रूशियल होने वाला है क्योंकि इस हफ्ते एक-एक करके सभी सदस्यों के घरवाले सलमान खान के विवादित शो में एंट्री लेंगे। हालांकि इस शो में जाने से पहले ही इस सीजन के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा की मम्मी ने ईशा सिंह को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो शायद एक्ट्रेस के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा।

    Hero Image
    अविनाश मिश्रा की मम्मी ने ईशा सिंह को बताया मतलबी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो पसंद करने वालों के लिए बिग बॉस महज एक शो नहीं, बल्कि उनका इमोशन है। घर में टास्क में किस कंटेस्टेंट ने क्या गलती की, कौन इस सीजन का सबसे सेल्फिश सदस्य है, किसने अब तक शो में कुछ नहीं किया है और कौन सा कंटेस्टेंट सीजन जीतना डिजर्व करता है, इसे लेकर सोशल मीडिया पर हर दिन इस शो के फैंस का डिस्कशन चलता है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 18 भी अब अपने फिनाले की ओर बढ़ चला है। 18 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुए सलमान खान के इस विवादित शो में अब सिर्फ 10 सदस्य बाकी हैं, जो ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं। बिग बॉस के कई ऐसे एक्स कंटेस्टेंट हैं, जो करणवीर मेहरा से लेकर विवियन और अविनाश मिश्रा सहित सभी के गेम पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। इस हफ्ते फैमिली वीक होगा, जहां सभी के परिवार वाले शो में जाएंगे। हालांकि, घर में एंट्री लेने से पहले ही अविनाश मिश्रा की मम्मी ने ईशा को लेकर ऐसी बातें कही हैं, जो बहुत ही शॉकिंग है। 

    अविनाश मिश्रा की मम्मी को नहीं पसंद ईशा सिंह? 

    अब बिग बॉस 18 में जाकर अविनाश मिश्रा की मम्मी उन्हें क्या सलाह देती हैं, ये तो वक्त ही बताएगा। हालांकि, उससे पहले एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम से खास बातचीत करते हुए उन्होंने अपने बेटे की सबसे प्रिय दोस्त ईशा सिंह पर जमकर भड़ास निकाली है और उन्हें सबसे मतलबी बताया है। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ये क्या किया बिग बॉस! चार दुश्मन आए आमने-सामने, Salman Khan के शो में तगड़ा मुकाबला

    अविनाश की मां से जब ये पूछा गया कि उनका अपने बेटे की ईशा सिंह से बॉन्डिंग पर क्या कहना है, तो उन्होंने तपाक से जवाब देते हुए कहा,

    "सलमान सर ने ईशा को लेकर जो कुछ भी कहा है, उसके बाद मैं कुछ नहीं कह सकती। ईशा का अगर आप गेम देखें, तो साफ दिखता है कि वह अविनाश का इस्तेमाल कर रही है। जब भी अविनाश को सपोर्ट करने की बारी आती है, वह कदम पीछे खींच लेती है और रजत के पास चली जाती है, सोचती है वह उसे नॉमिनेशन से बचा लेगा। अगर आपको खुद को बचाना है, तो अपनी गेम खेलिए, लेकिन इस तरह मतलबी होकर कभी इधर कभी उधर जाना, मुझे ये सच्ची दोस्ती नहीं लगती"। 

    Photo Credit- Instagram 

    इस कंटेस्टेंट को बताया अविनाश मिश्रा का सच्चा दोस्त

    अविनाश मिश्रा की मां ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनका बेटा घर में ईशा से दूर रहे, क्योंकि घर में वह किसी और के करीब इतना ज्यादा नहीं हैं। इस इंटरव्यू में ही एक्टर की मम्मी ने विवियन डीसेना को अविनाश का सबसे अच्छा दोस्त बताया। 

    Photo Credit- Instagram 

    ईशा सिंह को तो अविनाश की मां ने रिजेक्ट कर दिया, लेकिन उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे के लिए ऐसी बहू की तलाश कर रही हैं, जो बहुत ही शांत हो। आपको बता दें कि अविनाश मिश्रा को इस सीजन के टॉप खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: खेल गया! Karanveer Mehra की रोस्टिंग करना Munawar Faruqui को पड़ा भारी, एक जवाब से बोलती की बंद

    comedy show banner
    comedy show banner