Bigg Boss 18: खेल गया! Karanveer Mehra की रोस्टिंग करना Munawar Faruqui को पड़ा भारी, एक जवाब से बोलती की बंद
बिग बॉस सीजन 17 के विनर मुनव्वर फारूकी अपनी रोस्टिंग के लिए बहुत ही मशहूर हैं। वह एक बार फिर से घरवालों को बातों ही बातों में रोस्ट करते दिखाई दिए। जहां रजत दलाल (Rajat Dalal) मुनव्वर की बात सुनकर बस हंसकर ही रह गए वहीं करणवीर मेहरा ने स्टैंडअप कॉमेडियन की बात का ऐसा जवाब दिया कि वह उसके आगे कुछ नहीं बोल सके।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 पुराने कंटेस्टेंट के साथ नए साल में एंटर करने के लिए बिल्कुल तैयार है। सलमान खान का विवादित शो अपने 14वें हफ्ते में पहुंच चुका है, ऐसे में हर घरवाला इस कोशिश में लगा हुआ है कि वह बिग बॉस के टॉप 5 में अपनी जगह बना सके। नए साल के साथ ही घर में कई मेहमान आने वाले हैं। रजत दलाल और करणवीर मेहरा की बढ़ती लड़ाई को देखकर कंगना रनौत जहां बिग बॉस हाउस में इमरजेंसी लगाएंगी, वहीं दूसरी तरफ घर में नए साल के मौके पर रोस्टिंग किंग भी एंट्री लेने वाले हैं।
हाल ही बिग बॉस सीजन 17 के विनर और रोस्टिंग के लिए मशहूर मुनव्वर फारुकी सलमान खान के इस सीजन में मेहमान बनकर पहुंचे, लेकिन हर बार की तरह उन्होंने घरवालों पर कोई रहम नहीं खाया। हालांकि, करणवीर मेहरा की रोस्टिंग करना मुनव्वर फारूकी को काफी भारी पड़ा, क्योंकि वन लाइनर में उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन को बहुत ही मजेदार जवाब दिया।
करणवीर मेहरा को रोस्ट करते हुए मुनव्वर फारूकी ने क्या कहा?
बिग बॉस सीजन 18 में नए साल के मौके पर कंगना रनौत अपने साथ जहां अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल को लेकर घर में आईं, वहीं दूसरी तरफ इस खास मौके स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी शो का हिस्सा बनें। बिग बॉस 18 के मेकर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने गिनवाईं Eisha Singh की कमियां, सुनकर खुद हैरान हुईं एक्ट्रेस
इस वीडियो में मुनव्वर फारूकी पहले रजत दलाल को रोस्ट करते हुए कहते हैं कि ये आपको जितना भी यूटर्न बोले, ये बच्चे हैं, क्योंकि इन्हें नहीं पता इन्होंने अभी तक आपकी ड्राइविंग नहीं देखी है। रजत दलाल के बाद मुनव्वर का दूसरा निशाना बनाते हुए कहते हैं कि नॉर्थ ईस्ट इंडिया में एक स्टेट है। मुनव्वर की ये बात सुनकर जैसे ही करणवीर बोलते हैं अरुणाचल प्रदेश, उनकी खिंचाई करते हुए स्टैंडअप कॉमेडियन कहते हैं नहीं ससुराल। इंडिया के स्टेट भी उसी हिसाब से पहचाने जाएंगे, करण का ससुराल 1..करण का ससुराल 2।
मुनव्वर की बात सुनकर करणवीर मेहरा ने दिया तपाक से जवाब
मुनव्वर फारूकी की इस बात को सुनकर करणवीर मेहरा भी अपनी बात कहने से पीछे नहीं रह पाए और उन्होंने घरवालों की तरह उन्हें भी अपना वन लाइनर सुनाते हुए कहा कि मैं बर्थडे की तरह शादियां मना रहा हूं। उनके इस वन लाइनर को सुनकर मुनव्वर फारूकी भी मुस्कुराकर रह गए।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि इस वक्त बिग बॉस 18 में टोटल 10 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। बीते हफ्ते सारा आरफीन काफी ड्रामे के बाद सलमान खान के विवादित शो से एलिमिनेट हो गए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: कंगना रनौत ने टॉप 4 कंटेस्टेंट्स का नाम कर दिया रिवील! कहा- 'बड़े नाटक किए इन लोगों ने'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।