Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने गिनवाईं Eisha Singh की कमियां, सुनकर खुद हैरान हुईं एक्ट्रेस

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 02:12 PM (IST)

    विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का अपकमिंग एपिसोड बहुत ही दमदार होने वाला है। एक ओर रजत दलाल और करणवीर मेहरा के बीच भयंकर बवाल मचेगा दूसरी ओर अविनाश मिश्रा ईशा सिंह की कमियां गिनाकर हर किसी को दंग कर देंगे। बिग बॉस हाउस में कॉमेडी का तड़का लगाने भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी आएंगे।

    Hero Image
    अविनाश मिश्रा ने गिनवाईं ईशा सिंह की कमियां। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस के घर में दो दिल न मिले, ऐसा हो ही नहीं सकता है। चाहे गेम हो या फिर असली अटैचमेंट, बिग बॉस के घर में कई रिश्ते बने हैं। बिग बॉस 18 में भी दो कपल्स के बीच नजदीकियां देखने को मिली हैं। सबसे ज्यादा जिनका रिश्ता चर्चा में रहा, वो अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और ईशा सिंह (Eisha Singh) का रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 18 के शुरुआती दिनों से ही ईशा और अविनाश के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। भले ही वे अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम देते हैं, लेकिन उनका हाव-भाव कुछ और ही कहता है। दोनों के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा भी हुआ, लेकिन सुलह भी हो गई। अब अविनाश मिश्रा ने ईशा सिंह की कमियां गिनाकर सभी को हैरान कर दिया है।

    करण को नहीं पसंद चुम का कम बोलना

    दरअसल, नए साल पर बिग बॉस 18 के घर में खूब धमाल मचने वाला है। शो में कॉमेडी का तड़का लगाने भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक आने वाले हैं। वे करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के साथ साल के आखिरी दिन एक टास्क करवाएंगे जिसमें दोनों को अपने-अपने पार्टनर के बारे में कमियां बताने होंगे। करणवीर मेहरा शाह रुख खान के अंदाज में चुम दारंग की कम बोलने की कमी बताते हैं। यह सुनकर चुम शॉक रह जाती हैं।

    यह भी पढ़ें- Karanveer Mehra के दो तलाक पर सारा अरफीन का वार, Bigg Boss 18 से एलिमिनेट होते ही निकाली भड़ास

    Bigg Boss 18

    भारती सिंह को पोंछने पड़े गए अविनाश के आंसू  

    करणवीर मेहरा ने तो चुम की सिर्फ एक खामी बताई, लेकिन अविनाश मिश्रा ने तो कमियों की लाइन ही लगा दी। उन्होंने कहा, "जो मैं बताता हूं वो नहीं पहनती है, लेकिन पूछेगी जरूर कि कौन सा पहनूं। मैं बोल देता हूं कि हां अच्छा लग रहा है। खाना खा रही होती है तो उसे पता होता है कि वह उतना नहीं खा पाएगी..."। अविनाश की बात खत्म होती कि इतने में भारती सिंह आकर अपने पल्लू से उनके आंसू पोछने लगती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    क्या ईशा सिंह का है ब्वॉयफ्रेंड?

    वीकेंड का वार में सलमान खान ने शालीन भनोट के नाम से ईशा सिंह को चिढ़ाया था और उनके अफेयर की अफवाहों का जिक्र किया था। यह सुनकर अविनाश थोड़े हैरान रह गए थे। बाद में करणवीर ने भी खुलासा किया था कि खतरों के खिलाड़ी 14 के सेट पर शालीन हर वक्त किसी ईशा से बात करते रहते थे। उन्होंने ईशा से इस बारे में पूछा था तो एक्ट्रेस ने इससे इनकार किया था और अभिनेता को अपना अच्छा दोस्त बताया था।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: कंगना रनौत ने टॉप 4 कंटेस्टेंट्स का नाम कर दिया रिवील! कहा- 'बड़े नाटक किए इन लोगों ने'