Bigg Boss 18: ये क्या किया बिग बॉस! चार दुश्मन आए आमने-सामने, Salman Khan के शो में तगड़ा मुकाबला
बिग बॉस 18 में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। जैसे-जैसे ये शो अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है कंटेस्टेंट की जर्नी खत्म हो रही है। हालांकि बाहरी दुनिया की तरह सलमान खान के विवादित शो में नए साल का स्वागत करने के लिए कंटेस्टेंट एक्साइटेड हैं ऐसे में इस सीजन के और दो पुराने सीजन के दुश्मन एक दूसरे को टक्कर देते नजर आए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट का सफर पहले से ज्यादा मुश्किल और चुनौतियों भरा होने वाला है। फिनाले से कंटेस्टेंट बस अब कुछ ही हफ्ते दूर रह गए हैं, ऐसे में दर्शकों को इम्प्रेस करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा है। अगर सलमान खान के इस विवादित शो को एक्सटेंशन नहीं मिलता है, तो जनवरी 2025 में ही इस शो का ग्रैंड फिनाले हो सकता है।
बीते दिनों सारा आरफीन के एविक्शन के बाद अब घर में महज 10 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं और अपने प्यारे घरवालों के नए साल को यादगार बनाने के लिए बिग बॉस ने हाल ही में घर में न्यू ईयर 2025 की पार्टी रखी। इस खास मौके पर जहां कंगना रनौत बिग बॉस के घर में आईं और उन्होंने कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की, तो वहीं सलमान खान के शो में इस बार कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख फैंस खुश तो हुए ही, लेकिन काफी हैरान भी हुए।
बिग बॉस के ये चार दुश्मन आए एक साथ
बिग बॉस के हर सीजन में हमें कंटेस्टेंट के बीच दुश्मनी देखने को मिलती है। करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और अविनाश मिश्रा तो खुद को शुरुआत से ही एक-दूसरे का दुश्मन बताते हैं, लेकिन इस सीजन में वह दिखा जिसकी उम्मीद शायद कभी किसी को नहीं थी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 'मामला लीगल लेकिन...' Karanveer Mehra पर दर्ज होगा पुलिस केस? एक्स कंटेस्टेंट ने मचाया हंगामा
बिग बॉस 18 की हर अपडेट देने वाले खबरी पेज ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर घर में मनाए जा रहे नए साल का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में बिग बॉस 17 के सबसे बड़े दुश्मन समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार एक साथ एंट्री मारते हुए दिखाई दिए। इतना ही नहीं, करणवीर मेहरा और अविनाश ने जहां देसी ब्वॉयज बनकर शर्टलेस होकर अपना डांस दिखाया, वहीं इन चारों के बीच खाना बनाने का भी तगड़ा कॉम्पीटिशन हुआ। अविनाश-करण एक टीम में और अभिषेक-समर्थ एक साथ मिलकर खाना बनाते हुए दिखाई दिए।
Promo #BiggBoss18 new year pic.twitter.com/gMHQ8rnXyE
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 31, 2024
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, "मैं इस एपिसोड को देखने एक लिए बहुत एक्साइटेड है। नए साल का एपिसोड इससे बेहतर नहीं हो सकता"। दूसरे यूजर ने लिखा, "अविनाश और करणवीर लाफ्टर शेफ की टीम में एक साथ पार्टनर बनकर आएंगे..मेकर्स के दिमाग में क्या पक रहा है"।
Photo Credit- Instagram
एक अन्य यूजर ने लिखा, "अभिषेक और समर्थ की जोड़ी एकदम परफेक्ट है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "हम करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा को टॉप 2 में देखना चाहते हैं"।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने गिनवाईं Eisha Singh की कमियां, सुनकर खुद हैरान हुईं एक्ट्रेस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।