Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: अब खुलेंगी विवियन-रजत की आंखें! आ रहे हैं इन कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर, नए साल पर आएगा ये ट्विस्ट

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 01 Jan 2025 11:44 AM (IST)

    रियलिटी शो बिग बॉस 18 में फैमिली वीक टेलीकास्ट होने वाला है। मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले घर के अंदर आते दिख रहे हैं। फैमिली को देख सदस्य इमोशनल हो जाते हैं। अब देखना है घरवालों के आने से कंटेस्टेंट्स के गेम पर क्या असर पड़ता है और फिनाले से पहले घर के माहौल में क्या नए बदलाव आते हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस के घर पहुंचे कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18 Family Week: सलमान खान का शो 'बिग बॉस 18' धीरे-धीरे फिनाले के नजदीक पहुंच रहा है। इस वक्त घर में 10 सदस्य रह गए हैं। मेकर्स ने 31 दिसंबर को नए साल का जश्न मनाने के बाद अब कंटेस्टेंट को नए साल पर फैमिली वीक की तोहफा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है एक एक करके सभी सभी फैमिली से कोई न कोई शो में पहुंच रहा है। शिल्पा शिरोडकर की बेटी, चाहत पांडे, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की मां, विवियन डीसेना की बीवी नूरन अली प्रोमो में नजर आ रहे हैं।

    महीनों बाद घरवालों को देख भावुक हुए कंटेस्टेंट

    सबसे पहले घर में अविनाश मिश्रा की मां एंटर होती हैं जो बड़ी ही शांती के साथ घर में बेटे और सबके साथ मुलाकात करती हैं। वहीं जैसे ही शिल्पा शिरोडकर अपनी बेटी को देखती हैं वो अपने आंसू रोक नहीं पाती।

    Photo Credit- Youtube

    शिल्पा को रोता हुए देख सभी की ही आंखें नम हो जाती हैं। चुम दरांग भी काफी इमोशनल दिखती हैं। वहीं पत्नी नूरन को देख विवियन भी खुद को रोक नहीं पाते और बिग बॉस से उन्हें फ्रीज करने को कहते हैं।

    Photo Credit- Youtube

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: ये क्या किया बिग बॉस! चार दुश्मन आए आमने-सामने, Salman Khan के शो में तगड़ा मुकाबला

    ईशा सिंह की मां ने शालीन पर की बात

    इसके अलावा पिछले कुछ वक्त से ईशा सिंह अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उनका नाम बेकाबू को-स्टार शालीन भनोट से जोड़ा जा रहा था। इन अफवाहों पर ईशा सिंह की मां ने खुलकर बात की है।

    Photo Credit- Youtube

    एक इंटरव्यू में ईशा की मां ने बताया कि शालीन के साथ ईशा का केवल दोस्ती का रिश्ता है। ईशा की मां ने कहा कि शालीन जब भी फिल्म सिटी आते हैं तो उनसे आकर जरूर मिलते हैं। इसके अलावा दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है जैसे कहा जा रहा है।

    Photo Credit- Youtube

    नए साल पर हुई जमकर मस्ती

    बीते एपिसोड में दिखाया गया कि साल की आखिरी शाम घर में खूब मस्ती हुई थी। घर की शाम को और भी शानदार बनाने के लिए शो में भारती सिंह, करण कुंद्रा, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल ने कंटेस्टेंट के साथ जमकर मस्ती की थी। वहीं मुनव्वर फारूकी ने भी घरवालों को काफी रोस्ट किया था। कंगना रनौत ने भी अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' का प्रमोशन करने के दौरान जश्न का मजा दुगना किया। घर में कंगना पूरे तानाशाह मोड में दिखीं थी।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा की मम्मी को नहीं पसंद आई बेटे की च्वॉइस, Eisha Singh को लेकर कही शॉकिंग बात