Bigg Boss 18: तुम शालीन... Chahat Pandey की मां ने ईशा सिंह की खोली पोल, गुस्से से लाल हुईं एक्ट्रेस की मां
टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) सुर्खियों में बना हुआ है। बीबी हाउस के अंदर कंटेस्टेंट के घरवालों को बुलाया गया है। चाहत पांडे की मां ने आते ही अविनाश मिश्रा को फटकार लगाई। इसके बाद उनके निशाने पर ईशा सिंह की लव लाइफ आ गई है। आइए जानते हैं कि उन्होंने ईशा और शालीन के बारे में क्या कहा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। इसके बाद भी बीबी हाउस में नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। यह सप्ताह कंटेस्टेंट्स के लिए शो के लिहाज से अहम होने वाला है। बिग बॉस लवर्स टॉप कंटेस्टेंट्स के तौर पर करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल और चाहत पांडे को देख रहे हैं। हालांकि, अब कुछ दिनों के अंदर सलमान खान खुद खुलासा कर देंगे कि सीजन 18 की ट्रॉफी का असली हकदार कौन हैं।
बिग बॉस ने नए साल के जश्न के बाद अब घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के परिवार वालों को बुलाया है। चाहत पांडे (Chahat Pandey) की मां ने घर में आते ही सबसे पहले अविनाश मिश्रा की क्लास लगाई। इसके बाद अब उनसे जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि चाहत की मां एक्ट्रेस ईशा सिंह की लव लाइफ पर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी करेंगी।
चाहत की मां ने ईशा की लव लाइफ पर किया कमेंट
कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टग्राम अकाउंट पर प्रोमो अपलोड किया गया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि चाहत पांडे की मां ईशा सिंह के बारे में बात कर रही हैं। चाहत की मां ने ईशा के साथ मजाक करते हुए कहा, 'शालीन जी के साथ आप कार की पूजा कर रही हैं, उसकी हजारों रील्स वायरल हो रही हैं। लोग कमेंट कर रहे हैं कि आरती बहू रानी कर रही हैं।' अपनी मां की बात सुनकर चाहत पांडे भी हंसते हुए नजर आईं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 के हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं Vivian Dsena, आइए जानते हैं शो के लाडले की कुल संपत्ति
View this post on Instagram
ईशा की मां को आया गुस्सा
बेटी की लव लाइफ के बारे में मजाक करना ईशा सिंह की मां को बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने चाहत की मां को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'दिमाग के पैदल लोग अपने को आगे बढ़ाने के चक्कर में दूसरों को गलत दिखाने की कोशिश करते हैं। जब आपके पास खुद बेटी हो तो किसी की बेटी के बारे में गलत न बोले। आपको नहीं पता कि कब आपके ऊपर वो चीज पलट जाएं, क्योंकि आप समय के बारे में नहीं जानते कब क्या हो जाएगा।'
Photo Credit- Instagram
अपकमिंग एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि इस मुद्दे पर घर के बाकी सदस्यों का कैसा रिएक्शन आएगा। फिलहाल घर के अंदर बाकी सदस्यों के घरवालों की एंट्री भी होगी, जिससे कंटेस्टेंट्स से जुड़ी कई अन्य विवादों पर भी बात हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।