'खत्म हो जाएगा भाईचारा...' Vivian Dsena की पत्नी ने शो पर आते ही लगाई Avinash की क्लास, बोलीं - आपने धोखा किया
Bigg Boss 18 बिग बॉस का शो हर बीतते हफ्ते के साथ और भी रोमांचक होता जा रहा है। 18 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुआ ये सफर अभी 10 को साथ लेकर चल रहा है। आने वाले हफ्ते में हमें कई पॉपुलर कंटेस्टेंट नॉमिनेट होते हुए दिखाई देंगे। फिलहाल फैमिली स्पेशल वीक में विवियन की पत्नी के आने से जमकर बवाल मचा हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 के घर में धीरे-धीरे सभी कंटेस्टेंट के असली चेहरे खुलकर सामने आ रहे हैं। कोई किसी का दोस्त नहीं है, दोस्तों के बीच भाईचारा खत्म हो रहा है और सबके सब सिर्फ और सिर्फ अपनी सीट पक्की करने में जुटे हैं।
कब है बिग बॉस का फिनाले?
19 जनवरी को बिग बॉस का फिनाले होने वाला है और कोई भी इस एंड मौके पर अपने हाथ से ट्रॉफी गवाना नहीं चाहता है। 5 अक्टूबर को 18 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुआ गेम अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और इस वक्त घर में सिर्फ 10 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। अभी 14वां हफ्ता चल रहा है और फैमिली स्पेशल वीक होने की वजह से घर के अंदर सभी कंटेस्टेंट के घरवाले आए हुए हैं। इस बीच रिश्तों की बनती बिगड़ती गांठ देखने को मिली।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18: बहन शिल्पा को रोते हुए देख नम्रता शिरोड़कर ने बरसाया प्यार, वायरल हो रहा है ये प्यारा सा रिएक्शन
विवियन से मिलने आईं पत्नी और बेटी
विवियन डिसेना की पत्नी नौरान अली अपनी बेटी के साथ शो पर आईं और इस दौरान अचानक से घर का माहौल एकदम इमोशनल हो गया। हर कंटेस्टेंट तीन महीने बाद अपने घरवालों को देखकर खुद के आंसू रोक नहीं पाया। पत्नी और बेटी से मिलकर विवियन उन्हें गले लगाकर रोने लगे।
नौरान ने घर में आकर अविनाश मिश्रा को चेताया और गेम को पलटने की कोशिश की। इस दौरान वो लगातार विवियन को बूस्ट करती नजर आईं। उन्हें ये साबित करते हुए देखा गया कि विवियन का गेम बिल्कुल करेक्ट है।
View this post on Instagram
नौरेन ने अविनाश पर निकाला गुस्सा
दरअसल बिग बॉस 18 का एक प्रोमो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। शुरुआत में नौरेन कहती हैं,“अविनाश, नॉमिनेशन का मतलब घर से निकालना होता है। जब आप विवियन को नॉमिनेट करते हैं,तो इसका मतलब है कि आप चाहते हैं कि वह चले जाएं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपने दोस्तों को नॉमिनेट नहीं करते हैं, खासकर तब जब आप उसे भाई कहते हैं।"
नौरेन डाइनिंग टेबल पर सबके सामने अविनाश से सवाल करते हुए उन्हें टारगेट कर रही थीं। उनका मानना है कि अविनाश ने जानबूझकर विवियन को नॉमिनेट किया क्योंकि वो करणवीर के साथ दोस्ती कर विवियन को घर से बाहर निकालने की प्लानिंग में थे। नौरेन ने कहा कि ये उनके साथ धोखा है। फिलहाल आने वाले सप्ताह में गेम और भी मजेदार होने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।