Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: बहन शिल्पा को रोते हुए देख नम्रता शिरोड़कर ने बरसाया प्यार, वायरल हो रहा है ये प्यारा सा रिएक्शन

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 06:11 PM (IST)

    बिग बॉस में इस समय हर एक कंटेस्टेंट अपनी सीट पक्की करने में लगा हुआ है। शो का फिनाले 19 जनवरी 2025 को होने वाला है। ऐसे में सीट के लिए अपनी दावेदारी पेश करने वालों में कई कंटेस्टेंट आगे हैं। इस समय शो पर फैमिली स्पेशल वीक चल रहा है जिसमें सभी कंटेस्टेंट के घरवाले आए हुए हैं। शिल्पा को इस दौरान बड़ा सरप्राइज मिला।

    Hero Image
    बेटी को देख इमोशनल हुईं शिल्पा शिरोडकर (photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व अभिनेत्री और महेश बाबू की साली शिल्पा शिरोडकर इन दिनों बिग बॉस 18 में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। अपने गेम प्ले से वो दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल हुई हैं। शिल्पा का माइंड गेम काफी जबरदस्त है जिसकी वजह से वो अभी तक घर में टिकी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस में कंटेस्टेंट से मिलने आए घरवाले

    बिग बॉस में 18 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था जिसमें से अभी सिर्फ 10 कंटेस्टेंट ही अपने गेम की वजह से आगे बढ़े हैं। शो अपने 14वें हफ्ते में प्रवेश कर चुका है और जल्द ही इसका फिनाले भी होने वाला है। इस समय शो पर फैमिली स्पेशल वीक चल रहा है जिसमें सभी कंटेस्टेंट के घरवाले उनसे मिलने आए हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Vivian Dsena की बेटी घर में लाईं खुशी, नौरान अली ने करणवीर के सामने Avinash Mishra को किया जलील

    शो पर आई शिल्पा शिरोडकर की बेटी

    इस दौरान शिल्पा शिरोडकर की बेटी अनुष्का रंजीत उनसे मिलने आईं। कलर्स टीवी ने इसका एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। शो पर शिल्पा की बेटी उनसे मिलने आती हैं। अनुष्का को देखकर शिल्पा काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती हैं। उनकी आंखों से लगातार आंसू बह रहे हैं। लेकिन फ्रीज का ऑर्डर होने की वजह से वो मूव नहीं कर पातीं हैं। जैसे ही बिग बॉस उन्हें रिलीज करते हैं वो कूदकर बेटी को गले लगा लेती हैं। अभिनेत्री रोती रहती है और पूछती है, “डैडी नहीं आए?” अनुष्का जवाब देती है, “सॉरी, मैं आने के लिए लड़ रही थी।”

    वहीं शिल्पा की बहन और महेश बाबू की बीवी नम्रता शिरोडकर ने वीडियो पर स्माइली वाला इमोजी बनाकर रिएक्ट किया। बता दें कि नम्रता अपनी बहन शिल्पा के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।

    नम्रता से लड़कर आई थीं शिल्पा

    बीते दिनों शो में आने से पहले शिल्पा ने बताया था कि वो नम्रता के साथ कितना अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। अनुराग कश्यप से बातचीत में शिल्पा ने कहा, मैं उसे बहुत मिस करती हूं। जब मैं घर में आ रही थी तो मेरी और उसकी लड़ाई हो गई थी। मैंने हफ्तों तक उससे बात नहीं की थी।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: इस बार का वीकेंड का वार नहीं होगा आसान, Salman Khan के साथ खड़े होंगे ये 3 सुपरस्टार्स