Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: इस बार का वीकेंड का वार नहीं होगा आसान, Salman Khan के साथ खड़े होंगे ये 3 सुपरस्टार्स

    टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 फिनाले (Bigg Boss 18 Finale) के करीब पहुंच चुका है। बीबी हाउस के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्तों का समीकरण लगातार बदल रहा है। इस बार वीकेंड का वार एपिसोड भी स्पेशल होने वाला है। दरअसल शनिवार और रविवार को सलमान के साथ कुछ सुपरस्टार्स फिल्म का प्रमोशन करने पहुचेंगे और घरवालों के साथ मस्ती करते नजर आएंगे।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Thu, 02 Jan 2025 05:21 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 18 वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आएंगे 3 सुपरस्टार्स (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कलर्स टीवी का विवादित शो बिग बॉस हमेशा चर्चा में रहता है। सलमान खान (Salman Khan) के शो का 18वां सीजन फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। ऐसे में मेकर्स दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम लगातार कर रहे हैं। नए साल के जश्न के बाद अब बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार (Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar) एपिसोड भी स्पेशल होने वाला है। अक्सर इस पॉपुलर शो की स्टेज पर फिल्मी दुनिया के पॉपुलर सितारे नजर आते हैं। अपकमिंग एपिसोड में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 18 की लेटेस्ट जानकारी देने वाले एक्स पेज बिग बॉस तक पर अपडेट शेयर किया गया है। इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के साथ दो आने वाली फिल्मों के लीड स्टार नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि बिग बॉस लवर्स के लिए आने वाला एपिसोड कैसे खास साबित हो सकता है। 

    सलमान के शो में आएंगे गेम चेंजर के कलाकार

    बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के साथ वीकेंड का वार एपिसोड में गेम चेंजर फिल्म की कास्ट नजर आएगी। बता दें कि इस मूवी में राम चरण और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अहम किरदार की भूमिका निभाई है। दोनों सलमान के शो में फिल्म का प्रमोशन करने पहुचेंगे। इतना ही नहीं, वह घरवालों के साथ बातचीत भी करते नजर आएंगे। माना जा रहा है कि यह एपिसोड 5 जनवरी 2025 को टीवी पर प्रसारित होगा। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: तुम शालीन... Chahat Pandey की मां ने ईशा सिंह की खोली पोल, गुस्से से लाल हुईं एक्ट्रेस की मां

    फतेह प्रमोट करने आएंगे सोनू सूद

    सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह (Fateh) को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर शनिवार के एपिसोड में सलमान खान के साथ नजर आएंगे। बता दें कि वह अपनी फिल्म फतेह के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के एपिसोड में नजर आएंगे। यह बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म होगी, जो 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    बिग बॉस 18 का फिनाले कब होगा?

    बिग बॉस से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी देने वाले फैन पेज की मानें तो बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी, 2025 (Bigg Boss 18 Finale Date) को टीवी पर प्रसारित होगा। बिग बॉस लवर्स का मानना है कि फिनाले में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल जैसे कंटेस्टेंट्स पहुंच सकते हैं।  

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Vivian Dsena की बेटी घर में लाईं खुशी, नौरान अली ने करणवीर के सामने Avinash Mishra को किया जलील