Bigg Boss 18: रोमांस चढ़ा परवान, पत्नी को देख नहीं रुके Vivian Dsena के आंसू, Karanveer ने दिया ऐसा रिएक्शन
बिग बॉस 18 में ये हफ्ता घरवालों के लिए रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं होने वाला है। कंगना रनौत के घर में इमरजेंसी लगाने के बाद 14वें हफ्ते में कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले इमोशंस का सैलाब लेकर आएंगे। हाल ही में विवियन डीसेना की वाइफ नौरान अली घर में आईं जिन्हें देखकर मधुबाला एक्टर के आंसू नहीं रुके। पास बैठे करणवीर मेहरा ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 में अब ऐसा मोड़ आ चुका है, जहां बचे हुए 10 कंटेस्टेंट की निगाहें सिर्फ और सिर्फ ट्रॉफी पर है। हर कोई टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल होना चाहता है। हालांकि, बचते-बचाते यही वो समय है, जब कंटेस्टेंट के चेहरों पर से नकाब उतरते हैं और कौन सच्चा कौन झूठा, इसका पता सामने वाले को लगता है। शो में तीन महीने बिताने के बाद कंटेस्टेंट को ये मौका मिलता है कि वह अपने परिवारवालों से मिल सके और वह उन्हें आगे उनके गेम में गाइड कर सके।
इस हफ्ते शो में ऐसा ही एक समय आने वाला है, जहां भावनाओं का सैलाब आएगा। इस पूरे हफ्ते बिग बॉस 18 में बचे हुए 10 कंटेस्टेंट में से किसी न किसी की फैमिली घर में एंट्री लेगी। हाल ही में चाहत की मां बिग बॉस के घर में आईं, जहां उन्होंने अविनाश मिश्रा और रजत दलाल को खूब खरी खोटी सुनाई। उनके बाद घर में अब विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली आईं, जिनके आते ही बिग बॉस में रोमांटिक माहौल बन गया।
विवियन डीसेना की पत्नी को देख करणवीर ने दिया ऐसा रिएक्शन
विवियन डीसेना की पत्नी पहले भी बिग बॉस 18 में उनका गेम मजबूत बनाने के लिए आ चुकी हैं। हालांकि, दोनों के बीच में तब दीवार थी, लेकिन इस बार जैसे ही एक्टर ने उन्हें घर में देखा वह अपने आंसू काबू नहीं कर पाए। कलर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नौरान अली जैसे ही घर में आकर विवियन को गले लगाती हैं, वह रो पड़ते हैं।
बिग बॉस ने सभी को फ्रीज पोजीशन में रखा होता है, इसलिए घरवाले मेहमानों से नहीं मिल पाते। विवियन डीसेना (Vivian Dsena) बिग बॉस से कहते हैं कि आपकी बहू आई है, अब तो रिलीज कर दो। ये सुनकर बिग बॉस का दिल भी पिघल जाता है और वह उन्हें रिलीज कर देते हैं।
विवियन डीसेना अपनी पत्नी को हग करते हैं। उन दोनों के बीच का प्यार देखकर करणवीर मेहरा भी अपने चेहरे की खुशी को नहीं रोक पाए। फ्रीज बैठे हुए वह दोनों के लिए तालियां बजाते दिखाई दिए।
विवियन डीसेना को रोते देखकर फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
विवियन डीसेना और नौरान अली के रोमांस और भावनाओं से भरे इस इमोशनल प्रोमो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले भी अलग-अलग तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "मैं इस एपिसोड का और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती। ये पहली बार है जब शो में मैंने विवियन को रोते हुए देखा है"।
Photo Credit- Instagram
दूसरे यूजर ने लिखा, "ये लड़का ग्रीन फ्लैग नहीं, बल्कि पूरा का पूरा ग्रीन फॉरेस्ट है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "विवियन बिग बॉस के इतिहास में सबसे बेहतरीन मेल कंटेस्टेंट में से एक है। वह हैंडसम है, लेकिन उससे भी ज्यादा वह काइंड है, क्लासी है, ईमानदार है। विवियन जीतना डिजर्व करता है"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।