Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: Karanveer Mehra के हाथ से फिसल जाएगी ट्रॉफी? ये कंटेस्टेंट बन रहा है ऑडियंस का लाडला

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 02:50 PM (IST)

    सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 18 में अब सिर्फ 14 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। घर में मौजूद हर सदस्य इस कोशिश में लगा हुआ है कि वह ट्रॉफी जीते। शुरुआत में करणवीर मेहरा अपने वन लाइनर से दर्शकों का दिल जीत रहे थे लेकिन अब ऑडियंस के दिलों का किंग अब कोई और ही बन गया है।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट बना किंग/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तजिंदर सिंह बग्गा (Tajinder Singh Bagga) के एलिमिनेशन के बाद अब बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट के बीच कॉम्पीटिशन और भी तगड़ा हो चुका है। हर कोई ऑडियंस को अपने व्यक्तित्व से इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहा है। इस सीजन के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट के और ट्रॉफी के दावेदारों के रूप में ऑडियंस जिन कंटेस्टेंट को देख रही है, उसमें करणवीर मेहरा से लेकर विवियन डीसेना, रजत दलाल, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा का नाम शामिल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करणवीर मेहरा जो पहले दिन से ही चर्चा में बने हुए थे, लगता है कि उनका खुमार अब ऑडियंस के सिर से उतर रहा है। इस समय जब हर कोई ट्रॉफी के नजदीक आने की कोशिश कर रहा है, तो करणवीर एक के बाद एक बैटल हार रहे हैं। पहले वह वोटिंग लिस्ट में रजत दलाल से पीछे रह गए और अब उनके हाथ से किंग की कुर्सी भी छिन गई। इस हफ्ते कौन बना किंग, चलिए जानते हैं। 

    करणवीर मेहरा नहीं ये कंटेस्टेंट है ऑडियंस का लाडला

    बिग बॉस के मेकर्स हर हफ्ते एक सोशल मीडिया ट्रेंड चलाते हैं, जिसमें वह ये समझने की कोशिश करते हैं कि हर हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट ऑडियंस के दिलों पर राज कर रहा है। बीते हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी 'किंग ऑफ द वीक' कोई और नहीं, बल्कि विवियन डीसेना बने हैं। 

    यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 18: सिद्धार्थ या Vivian नहीं इस कंटेस्टेंट को मिली थी शो में मोटी रकम, सिर्फ तीन दिन में कमाए इतने करोड़

    कलर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें 'किंग ऑफ द वीक' लिखा हुआ है। बिग बॉस का ये सीजन शुरू होने के साथ ही ये कहा गया था कि वह मेकर्स के लाडले हैं, लेकिन अब जिस तरह से वह पिछले दो महीने में कई बार 'किंग' बने हैं, उसे देखकर यही लगता है कि अब वह ऑडियंस के भी लाडले बन रहे हैं। 

    Photo Credit- Instagram 

    पत्नी नौरान अली से मिलने के बाद बदले विवियन डीसेना के तेवर 

    विवियन डीसेना का गेम पिछले दो हफ्तों से डगमगाया हुआ था। बीते हफ्ते उनके गेम को सुधारने के लिए उनकी पत्नी नौरान अली को घर में बुलाया गया था। जहां विवियन की पत्नी ने करणवीर मेहरा को जूनियर आर्टिस्ट कह दिया और अविनाश को धोखेबाज बताया। 

    Photo Credit- Instagram

    विवियन डीसेना जैसे ही अपनी पत्नी नौरान अली से बात करके घर से बाहर आए, उन्होंने तुरंत ही अविनाश से बातें क्लियर की। बातों ही बातों में उन्होंने ईशा को थाली का बैंगन बुला दिया। इतना ही नहीं, वह पत्नी से बात करके अगले ही दिन कई कंटेस्टेंट को तेवर दिखाते हुए नजर आए।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहते हैं Tajinder Bagga? जीत की दुआ मांगने पहुंचे 'महाकाल'