Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: Vivian Dsena और Eisha Singh को अविनाश मिश्रा ने दिया धोखा? इस सदस्य को बना दिया 'टाइम गॉड'

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 18 Dec 2024 10:21 AM (IST)

    बिग बॉस 18 के घर में तख्ता पलट हो गया है। कंटेस्टेंट को हाल ही में टाइम गॉड का दावेदार बनने का मौका दिया गया था जिसमें सबको घरवालों की दो टीम बनाई गई थी। अब टास्क में सबको पछाड़ते हुए ये सदस्य घर का नया टाइम गॉड बन गया है। आइए बताते हैं इस कंटेस्टेंट के गेम प्लान के बारे में...

    Hero Image
    कौन बना घर का नया टाइम गॉड? (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18: सलमान खान का पॉपुलर टीवी शो ‘बिग बॉस 18’ जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। शो जल्दी ही अपने फिनाले एपिसोड तक का सफर पूरा करने वाला है। ऐसे में घरवाले गेम में काफी सोच समझ कर कोई भी फैसले ले रहे हैं। हाल ही में घर में टाइम गॉड बनने के लिए कंटेस्टेंट के बीच दावेदारी टास्क हुआ था। इस टास्क में दो टीम बनाई गईं थीं जिन्हें अविनाश मिश्रा का पेंटिंग बनानी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टास्क के दौरान दोनों टीमों आपस में जमकर भिड़ीं और कई लोगों में हाथापाई भी हुई। हालांकि कोई बड़ा मुद्दा नहीं बना। इस सब के बीच विवियन करणवीर जैसे सदस्यों को पीछे छोड़ एक नया ही घरवाला टाइम गॉड बन गया है। आइए बताते हैं उसका नाम क्या है।

    अविनाश का गद्दी पर बैठा ये कंटेस्टेंट

    दरअसल, बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट बिग बॉस ने शो से जुड़े लेटेस्ट अपडेट में टाइम गॉड के नाम से पर्दा उठा दिया है। इस पोस्ट की मानें तो इस बार श्रुतिका अर्जुन घर की नई टाइम गॉड बन गई हैं। जी हां, आप में कई लोगों को जानकर हैरानी रही होगी मगर श्रुतिका अर्जुन ना सिर्फ नई टाइम गॉड बनी हैं बल्कि उन्हें दो हफ्ते तक नॉमिनेशन में सेफ रहने का आराम भी मिल गया है।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: बच के रहना रे बाबा! आस्तीन का सांप हैं ये बिग बॉस कंटेस्टेंट, कभी भी दे देंगे धोखा

    इन लोगों से मुकाबले में निकलीं आगे

    दरअसल श्रुतिका के साथ विवियन डीसेना, ईशा सिंह, दिग्विजय सिंह राठी, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग ‘टाइम गॉड’ के ताज की रेस में थे। इस टास्क में का संचालक रजत दलाल को बनाया गया था। इस टास्क में सभी खिलाड़ियों को एक टोकरी दी गई थी जिसमें उन्हें ज्यादा से ज्यादा से फल इकट्ठा करने थे।

    ‘टाइम गॉड’ के टास्क में विवियन और ईशा एक टीम की तरह खेल रहे थे जिन्हें अविनाश मिश्रा सपोर्ट कर रहे थे। लेकिन आखिर में करणवीर और विवियन जैसे प्लेयर्स को पीछे छोड़ श्रुतिका राज बिग बॉस 18 की नई ‘टाइम गॉड’ बन गई हैं।

    ये एक्स कंटेस्टेंट कर रहा था प्रेयर

    पिछले हफ्ते घर से बेघर हुए तजिंदर बग्गा ने बाहर निकलते ही उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे थे। वो वहा एक कंटेस्टेंट के लिए प्रेयर करने के गए थे। दरअसल बिग बॉस की जर्नी के दौरान घर  में उनकी सबसे ज्यादा श्रुतिका से ही बनती थी। वह एक-दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहे हैं।

    तजिंदर सिंह बग्गा ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी।  इस फोटो में वो महाकाल के मंदिर में बाहर खड़े हुए प्रेयर करते दिखे थे। फोटो को शेयर करते हुए एक्स कंटेस्टेंट ने कैप्शन में लिखा था, 'महाकाल में हमारी श्रुतिका अर्जुन के लिए प्रेयर कर रहा हूं।'

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहते हैं Tajinder Bagga? जीत की दुआ मांगने पहुंचे 'महाकाल'

    comedy show banner
    comedy show banner