Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहते हैं Tajinder Bagga? जीत की दुआ मांगने पहुंचे 'महाकाल'
बिग बॉस के घर में बिना लड़े सर्वाइव करना नामुमकिन था लेकिन इस सीजन में ये तजिंदर सिंह बग्गा ने मुमकिन के दिखाया। 10 हफ्तों तक वह सलमान खान के शो में अपने नम्र स्वभाव के दम पर टिके रहे। अब वह बिग बॉस के घर से बाहर आ चुके हैं और निकलते ही राजनेता तजिंदर सिंह बग्गा सीधा इस कंटेस्टेंट की जीत के लिए प्रेयर करने महाकाल पहुंचे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस का गेम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका लेवल अप होता जा रहा है। विवियन डीसेना जहां अपनी पत्नी नौरानी अली से मिलने के बाद पूरे जोश में आ गए हैं, वहीं दूसरी तरफ रजत और करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) की दुश्मनी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। बीते हफ्ते सबसे कम वोट्स की वजह से तजिंदर सिंह बग्गा बिग बॉस 18 से आउट हो चुके हैं।
पॉलिटिशयन की घर में सबसे अच्छी बॉन्डिंग श्रुतिका अर्जुन से लेकर चुम दरांग, ईशा सिंह, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा के साथ थी। उन्होंने अपने एलिमिनेशन के बाद एक फोटो के जरिए उन्होंने ये बिल्कुल क्लियर कर दिया कि बिग बॉस के घर में उनके दिल के सबसे करीब कौन था और वह किसके हाथ में सलमान खान (Salman Khan) के इस सीजन की ट्रॉफी देखना चाहते हैं।
इस कंटेस्टेंट के लिए सीधा महाकाल पहुंचें तजिंदर सिंह बग्गा
तजिंदर सिंह बग्गा रविवार को एलिमिनेट हुए थे। इस शो से आउट होने के बाद वह सीधा मंदिर में भगवान के दर्शन करने गए। वह सीधा उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचें। तजिंदर सिंह बग्गा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में महाकाल के मंदिर में बाहर खड़े हुए तजिंदर सिंह बग्गा प्रेयर कर रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए राजनेता ने कैप्शन में लिखा, "महाकाल में हमारी श्रुतिका अर्जुन के लिए प्रेयर कर रहा हूं"।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बच के रहना रे बाबा! आस्तीन का सांप हैं ये बिग बॉस कंटेस्टेंट, कभी भी दे देंगे धोखा
Photo Credit- Instagram
उनकी इस फोटो को देखने के बाद फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि वह श्रुतिका अर्जुन के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहते हैं। आपको बता दें कि तजिंदर सिंह बग्गा और श्रुतिका की दोस्ती शुरुआत से ही काफी अच्छी रही है। वह एक-दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहे हैं। जब चुम दरांग (Chum Darang) और श्रुतिका अर्जुन का झगड़ा हुआ था, तो बग्गा जी ने ही उन्हें संभाला था।
तजिंदर बग्गा के बाद अब किस पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार
तजिंदर सिंह बग्गा के एलिमिनेट होने के बाद अब बिग बॉस 18 में टोटल 14 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। जिसमें से इस हफ्ते जो घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, उनमें दिग्विजय सिंह राठी, कशिश कपूर, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोड़कर, रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका सेठ का नाम शामिल है।

Photo Credit- Instagram
नॉमिनेशन के बाद अब सोशल मीडिया पर वोटिंग ट्रेंड शुरू हो चुका है। इस हफ्ते फिलहाल रजत दलाल वोटिंग लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं। करणवीर मेहरा दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सबसे कम वोट फिलहाल जिसे मिले हैं वह विवियन और करणवीर मेहरा की खास शिल्पा शिरोड़कर हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।