Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: बच के रहना रे बाबा! आस्तीन का सांप हैं ये बिग बॉस कंटेस्टेंट, कभी भी दे देंगे धोखा

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 07:15 PM (IST)

    बिग बॉस 18 में एंट्री किए हुए विवियन डीसेना से लेकर करणवीर मेहरा तक सभी कंटेस्टेंट को 10 हफ्ते पूरे हो चुके है। अब गेम ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुका है जहां कई कंटेस्टेंट अपनी दोस्ती भुलाकर एक-दूसरे से दगाबाजी कर रहे हैं। फिनाले से एक महीने पहले चलिए जानते हैं कि इस सीजन में कौन से कंटेस्टेंट ढाई महीने में अपने ही दोस्तों को धोखा देने से नहीं हिचकिचाए।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 में कौन हैं सबसे धोखेबाज कंटेस्टेंट/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 18 को कलर्स टीवी पर ऑनएयर हुए दो महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। इस शो में टोटल 18 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई थी। सबसे पहले गुणरत्न सदावर्ते शो से बाहर हुए, उनके बाद हेमा शर्मा और मुस्कान भी जल्द ही शो से बाहर हो गए। 8 कंटेस्टेंट के घर से एलिमिनेट होने के बाद सिलसिला थोड़ा रुका रहा और फाइनली 10 हफ्ते बाद तजिंदर सिंह बग्गा ने भी विवादित शो को अलविदा कह दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉलिटिशियन तजिंदर सिंह बग्गा के जाने के बाद अब शो में टोटल 14 कंटेस्टेंट बचे हैं। गेम अब आर या पार है। कई कंटेस्टेंट चेहरे पर मुस्कान रखे और अपनी बातों से दूसरे को मैनिपुलेट करके बड़ी आसानी से उन्हें धोखा दे रहे हैं। उनका ये गेम विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और करणवीर मेहरा को समझ आए या नहीं आए, लेकिन दर्शकों को पूरी तरह से समझ आ रहा है। इस सीजन के कौन हैं सबसे धोखेबाज कंटेस्टेंट, जो गेम के चक्कर में घोंप सकते हैं दोस्तों की पीठ में खंजर चलिए जानते हैं। 

    रजत दलाल (Rajat Dalal)

    रजत दलाल को इस सीजन में 'पलटू' और 'यूटर्न' जैसे नाम मिले हैं। इस गेम की शुरुआत में उन्होंने ईशा सिंह को अपनी बहन कहा, लेकिन दूसरे-तीसरे हफ्ते में ही उन्हें नॉमिनेट कर दिया। उसके बाद वह सबके साथ समीकरण बनाकर कभी वह विवियन की टीम से खेले, कभी दिग्विजय के साथ दुश्मनी होने पर उन्हें ही उड़ा दिया।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: टाइम गॉड की दावेदारी पाने के लिए कंटेस्टेंट ने घर में मचाई तबाही, रजत दलाल ने खोया आपा

    वह इस सीजन के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट ही नहीं, बल्कि सबसे धोखेबाज कंटेस्टेंट भी है, जो वक्त आने पर अपने ही दोस्तों को नॉमिनेशन जैसी सिचुएशन में डाल  सकते हैं, जिसका उदाहरण हम दो महीने में कई बार देख चुके हैं। 

    Photo Credit- Instagram 

    ईशा सिंह 

    'मेरे लिए मेरे रिश्ते बहुत मायने रखते हैं', आपने ये बात कई बार ईशा सिंह के मुंह से सुनी होगी। हालांकि, दर्शकों को ऐसा बिल्कुल महसूस नहीं हुआ। खासकर विवियन डीसेना के नॉमिनेशन के टाइम। दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को एलिमिनेशन से सुरक्षित होने का एक मौका दिया था।

    बशर्ते उनके दोस्तों को अपना 100 पर्सेंट देना था। हालांकि, कई फैंस के साथ विवियन की पत्नी नौरान अली (Nauran Aly) को भी ये महसूस हुआ कि ईशा जानबूझकर हारी हैं। कई बार वह विवियन के पीठ पीछे ही उनकी बुराई करती भी दिखीं। 

    Photo Credit- Instagram

    अविनाश मिश्रा

    इस लिस्ट में एक नाम अविनाश मिश्रा का भी हैं। उन्होंने बीते हफ्ते विवियन को ये कहते हुए नॉमिनेट किया था कि वह शिल्पा-करण और विवियन का मां-बेटे वाला गेम तोड़ना चाहते हैं। वह विवियन से इस बारे में बात भी कर चुके हैं। हालांकि, कई एक्स कंटेस्टेंट को ऐसा लगा कि अविनाश ने धोखा खुद को लाइमलाइट में लाने के लिए किया है। वह विवियन से इनसिक्योर हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    शिल्पा शिरोड़कर 

    शिल्पा शिरोड़कर जिन्हें कुछ घरवाले कन्फ्यूज कहते हैं, वह खुद को ऐसा दिखाने की कोशिश भी करती हैं। हालांकि, रजत ने उनका ये गेम प्लान पकड़ लिया। शिल्पा जो अधिकतर करण के साथ बैठती हैं, लेकिन वक्त-वक्त पर उन्हें ही धोखा दे देती हैं। वह विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच हमेशा फंसी हुई नजर आती हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    यामिनी मल्होत्रा 

    इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ चुका है और वह है यामिनी मल्होत्रा का। वह इस सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आई हैं, लेकिन वक्त-वक्त में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपनी टीम बदलती रहती हैं।

    जब वह इस घर में आई थीं, तो वह चाहत पांडे को अपनी छोटी बहन कह रही थीं, लेकिन अब वही उनकी सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Voting: करणवीर मेहरा का बड़ा नुकसान! वोटिंग ट्रेंड में तूफानी रफ्तार से आगे निकला ये कंटेस्टेंट