Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: टाइम गॉड की दावेदारी पाने के लिए कंटेस्टेंट ने घर में मचाई तबाही, रजत दलाल ने खोया आपा

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 17 Dec 2024 08:10 AM (IST)

    Bigg Boss 18 बिग बॉस के घर का माहौल एक बार फिर गर्माता नजर आ रहा है। पिछले एपिसोड में हमने देखा था अविनाश मिश्रा से नॉमिनेशन का अधिकार लेने के लिए लड़कियों को उन्हें इंप्रेस करना था। अब घर में टाइम गॉड बनने के लिए एक नया टास्क हुआ था जिसमें कंटेस्टेंट ने टाइम गॉड का दावेदार बनने के लिए सारी हदें पार कर दी।

    Hero Image
    टाइम गॉड बनने के लिए घर में हुआ टास्क (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18: सलमान खान का फेमस टीवी शो बिग बॉस में घरवालों का बर्ताव बदलता जा रहा है। कंटेस्टेंट अपने गेम को और मजबूत बनाने के लिए नई स्ट्रेटजी अपनाते नजर आ रहे हैं। पिछले एपिसोड की बात करें तो ईशा और अविनाश की कैमिस्ट्री देख हर कोई हैरान रह गया था वहीं चुम ने भी नॉमिनेशन का अधिकार पाने के लिए अविनाश के साथ जमकर मस्ती की थी जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि अब घर में टाइम गॉड बनने के लिए बिग बॉस ने घर में एक नया टास्क कराया था जिसके लिए घरवालों को दो टीम में बांटा गया था। इस दौरान दोनों टीम्स को अविनाश की एक पेंटिंग बनानी थी साथ ही दूसरे दल की पेंटिंग खराब भी करनी थी। अब इस टास्क में कितनी मस्ती हुई और किसने गेम की आड़ में अपना गुस्सा निकाला आइए जानते हैं।

    टास्क में दिखा रजत दलाल को रौद्र रूप

    सबसे पहले टाइम गॉड के नए टास्क के लिए सभी घरवालों को दो हिस्सों में बांटा गया। इस टास्क के लिए टीम A में करणवीर, विवियन, चुम, शिल्पा, ईशा, दिग्विजय और श्रुतिका को चुना गया था। वहीं टीम B में रजत, सारा, यामिनी, कशिश और चाहत को रखा गया था। टाइम गॉड बनने के लिए ये टास्क काफी क्रिएटिव टाइप था। इस दौरान दोनों टीम जीतने के लिए अपनी पेंटिंग को बचाने के लिए धक्का मुक्की करती भी दिखीं।

    बात तब ज्यादा गंभीर हो गई जब कंटेस्टेंट ने एक दूसरे के ऊपर रंग फेंकना शुरू कर दिया। मौके का फायदा उठाते हुए करणवीर रजत को पूल में धक्का दे देते हैं जिससे वो काफी भड़क जाते हैं और अजीब हरकतें करने लगते हैं।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: करणवीर को साइड कर अविनाश के साथ डेट पर निकलीं Chum Darang, नॉमिनेशन की आड़ में किया ये काम

    इन कंटेस्टेंट का हाथ लगा टाइम गॉड बनने का मौका

    अब बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले एक सोशल मीडिया अकाउंट पर लेटेस्ट अपडेट दिया है। जिसमें बताया गया कि अविनाश को टीम ए की परफॉर्मेंस पसंद आई और अब टीम ए के लोग घर के नए टाइम गॉड बनने की दावेदार लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

    Photo Credit- X

    अब ये देखना दिलचस्प होगा कि घर का नया टाइम गॉड कौन बनता है। हालांकि इसका पता शो के आने वाले एपिसोड में ही लगेगा। इसके साथ ही शो भी तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है।

    इस हफ्ते के नॉमिनेटड कंटेस्टेंट

    इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए कुल 8 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हुए हैं। बिग बॉस से जुड़े अपडेट्स देने वाले एक एक्स पेज ने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट दिखाई है जिनमें करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, रजत दलाल, दिग्विजय राठी, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन और यामिनी मल्होत्रा का नाम शामिल हैं। 

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Karanveer को जूनियर आर्टिस्ट कहना Vivian Dsena की पत्नी पर पड़ा भारी, नेटिजन्स कर रहे हैं खिंचाई