Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: करणवीर को साइड कर अविनाश के साथ डेट पर निकलीं Chum Darang, नॉमिनेशन की आड़ में किया ये काम

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 16 Dec 2024 11:43 AM (IST)

    बिग बॉस के घर का माहौल और भी मजेदार होता जा रहा है। पिछले हफ्ते वीकेंड का वार पर कंटेस्टेंट्स को सलमान खान ने रियलिटी चेक देते हुए अपने मुद्दे साफ करने को कहा था। एक्टर ने चुम दरांग से करण के रिश्ते पर क्लैरिटी मांगी थी। अब मेकर्स ने नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें चुम अविनाश के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    अविनाश मिश्रा के साथ डेट पर निकलीं चुम (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18: अब बिग बॉस घर में सदस्य अपने गेम में बदलाव लाते नजर आ रहे हैं। इस वीकेंड पर मेकर्स ने रजत दलाल की मां और विवियन डीसेना का पत्नी को शो में बुलाया था। सलमान खान ने भी घरवालों की क्लास लेते हुए उन्हें नई स्ट्रैटजी पर काम करने की सलाह दी थी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर चुमवीर के ट्रेंड से फेमस चुम दरांग और करणवीर मेहरा से भी सलमान ने कई सवाल जवाब किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को आए वीकेंड का वार में भी चुम दरांग और करणवीर मेहरा से सलमान खान ने उनके दिल की बात पूछी थी। सलमान ने चुम दरांग से करणवीर मेहरा के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था कि वो कई साल एक रिलेशनशिप में रही हैं। हालांकि वो करण को पसंद तो करती हैं, लेकिन अपनी कुछ पर्सनल समस्याओं की वजह से वो आगे नहीं बढ़ सकती।

    चुम ने अविनाश संग की हदें पार

    अब लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा रहा है है कि चुम और अविनाश एक दूसरे के साथ डेट पर निकले हैं। दरअसल ये एक टास्क था जिसमें लड़कियों को नॉमिनेशन का राइट पाने के लिए टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को इंप्रेस करना था। इस दौरान चुम अविनाश के साथ फ्लर्ट करती हैं, हद तो तब हो जाती है जब वो अविनाश की जैकेट की बेल्ट खोलने लगती हैं।

    चुम ने नॉमिनेशन की पावर मिलते ही सबसे पहले रजत दलाल को नॉमिनेट कर दिया। इस बीच ये सब देख रहे करण की आंखों पर शिल्पा हाथ रख देती हैं।

    ये भी पढ़ें- Karan veer Mehra को हैं दो शादियां टूटने का गिल्ट, तीसरा रिश्ता शुरू करने से पहले Chum Darang से की इमोशनल बात

    ईशा ने भी कह दी अपने दिल की बात

    चुम के रजत को नॉमिनेट करने के बाद अविनाश को इंप्रेस करने के लिए ईशा आती हैं। इस दौरान वो अविनाश मिश्रा के साथ डांस करती हैं। दोनों एक दूसरे की बाहों में हाथ डाल डांस करते हुए नजर आए। ईशा ने डांस करते हुए अविनाश से अपने दिल की बातें भी कहीं।

    ईशा ने कहा, 'मैं शुक्रगुजार हूं की शो में मुझे तुम मिले। तुम बेशक किसी के भी साथ हो लेकिन सिर्फ तुम तुम्ही हो।' दोनों के बीच यह रोमांस देख घर में हर कोई एक्साइटेड हो जाता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अविनाश मिश्रा किन हसीनाओं को नॉमिनेशन का राइट देते हैं और किन्हें इस अधिकार से दूर रखते हैं।

    ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

    इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए कुल 8 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हुए हैं। बिग बॉस से जुड़े अपडेट्स देने वाले एक एक्स पेज ने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट दिखाई है जिनमें करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, रजत दलाल, दिग्विजय राठी, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन और यामिनी मल्होत्रा का नाम शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने डेट कन्फर्म नहीं की है। 

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 की ट्रॉफी जीतने का सपना होगा चकनाचूर! विनर बनने से पहले ही इन पर गिरी एलिमिनेशन की गाज