Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 का पलटा गेम! ट्रॉफी के दावेदार पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार, चूर-चूर हो जाएगा विनर बनने का सपना?

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 08:50 AM (IST)

    विवादित शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अगले महीने होने जा रहा है। ऐसे में शो का कौन सा कंटेस्टेंट विनर बनेगा यह तो जनता ही डिसाइड करेगी। मगर उससे पहले किसी एक का विनर बनने का सपना हमेशा के लिए टूटने जा रहा है। घर से बेघर होने के लिए किन कंटेस्टेंट्स का नंबर लगने वाला है इसके नाम सामने आए हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 से बेघर होने के लिए आए इन कंटेस्टेंट्स के नाम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस के घर में कोई दिल जीतने आता है तो कोई ट्रॉफी... इस सीजन में भी कुछ ऐसा ही हाल है। दिल का तो पता नहीं, लेकिन अगले हफ्ते एक कंटेस्टेंट का विनर बनने का सपना जरूर टूटने वाला है। इस हफ्ते की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है और जिन लोगों के नाम बेघर होने के लिए सामने आए हैं, वो चौंकाने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 अक्टूबर को शुरू हुए बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड को मिलाकर कुल 14 कंटेस्टेंट्स शो में हैं जो ट्रॉफी जीतने के लिए एढ़ी चोटी का दम लगा रहे हैं। मगर बिग बॉस के घर में बिगड़े रिश्तों के चलते उन्हें एलिमिनेशन की परीक्षा से गुजरना पड़ता है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए एक-दो नहीं बल्कि कुल 8 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है।

    शुरू होने से पहले ही टूटी दोस्ती

    बिग बॉस 18 के नॉमिनेशन टास्क का प्रोमो आउट हो गया है। अविनाश मिश्रा के साथ डेट पर गईं चुम दारंग (Chum Darang) ने बताया कि वह रजत दलाल को नॉमिनेट करना चाहती हैं, क्योंकि उन्होंने एक्ट्रेस का अवसर लिया है। फिर नॉमिनेशन टास्क शुरू होता है और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) को नॉमिनेट करते हैं और साफ कर देते हैं कि वह उनके दोस्त नहीं हैं। इसके बाद वह शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट करते हैं। शिल्पा और करण का गुस्सा विवियन पर फूट पड़ता है। उनके बीच बहस हो जाती है।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं Vivian Dsena की विदेशी पत्नी Nauran Aly? एक इंटरव्यू में दो बच्चों की मां के प्यार में पढ़ गए थे एक्टर

    इन कंटेस्टेंट्स पर भी एलिमिनेशन की गाज

    इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए कुल 8 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। दो को तो विवियन डीसेना ने ही नॉमिनेट कर दिया है और बाकी को किन-किन लोगों ने नॉमिनेट किया है, वो बिग बॉस का अपकमिंग एपिसोड देखने पर ही पता चलेगा। बिग बॉस से जुड़े अपडेट्स देने वाले एक एक्स पेज ने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट दिखाई है, जानिए यहां...

    • करणवीर मेहरा
    • शिल्पा शिरोडकर
    • चाहत पांडे
    • रजत दलाल
    • दिग्विजय राठी
    • चुम दारंग
    • श्रुतिका अर्जुन
    • यामिनी मल्होत्रा

    इस वक्त बिग बॉस के घर में करणवीर मेहरा, चाहत पांडे, रजत दलाल मजबूत कंटेस्टेंट्स के रूप में देखे जा रहे हैं। अब देखना होगा कि इन 8 में से किसका विनर बनने का सपना चूर-चूर होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। अभी मेकर्स ने डेट रिवील नहीं की है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: खुल गया राज! जनता की आंख का तारा बनेगा 'बिग बॉस 18' का विनर, सलमान इस दिन थमाएंगे ट्रॉफी?