Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: इन 4 कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, अब कौन होगा बिग बॉस के घर से बाहर?

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 02:01 PM (IST)

    Bigg Boss 18 Nominated Contestants रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 को आज एक महीना हो गया है। इस दौरान सलमान खान (Salman Khan) का रियटिली शो कई वजह को लेकर चर्चा में रहा। इस बीच बिग बॉस 18 के चार कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी गई है जिनमें से किसी एक को वीकेंड के बार में सलमान बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

    Hero Image
    सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Photo Credit-Jio Cinema)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss Season 18: आज के दिन बीते महीने 6 अक्टूबर को सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 का आगाज हुआ था। इस आधार पर अब बिग बॉस का ये नया सीजन 1 महीना पूरा कर चुका है। इस दौरान बिग बॉस के घर में कई बवाल और उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। इसके अलावा कई कंटेस्टेंट्स इस शो को अलविदा भी कह गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच बिग बॉस 18 के 4 और कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन (Bigg Boss 18 Nominated Contestants) की तलवार लटक गई है। जिनमें से कोई एक अपकमिंग वीकेंड पर टाटा-बाय कह सकता है। आइए उन नॉमिनेटेड सदस्यों के बारे में जानते हैं।

    ये चार सदस्य हुए नॉमिनेट

    इस सप्ताह बिग बॉस 18 के जो 4 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, उनके नाम जानकार आपको यकीनन तौर पर हैरानी होगी। इनमें चाहत पांडे, सारा अरफिन खान और उनके पति अरफिन खान के अलावा राजनेता तजिंदर बग्गा का नाम शामिल हैं। बिग बॉस के इन 4 सदस्यों पर इस बार ऐलिमेशन का खतरा मंडरा रहा है।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss स्टार ने मदीना में किया गुपचुप निकाह, छुपाया शौहर का चेहरा; वायरल हुईं Sana Sultan की वेडिंग फोटोज 

    • चाहत पांडे (Chahat Pandey)

    • तजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) 

    • सारा अरफिन खान (Sara Arfeen Khan)

    • अरफिन खान (Arfeen Khan)

    इस सूची में टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे का नाम होना थोड़ा सरप्राइजिंग है, क्योंकि अभी तक विवियन डीसेन और रजत दलाल के अलावा अगर कोई कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 18 में जान फूंकने का काम कर रहा है तो वो कोई और नहीं चाहत पांडे हैं। यही नहीं ऑडियंस भी उनके खेल को काफी पसंद रही है। उम्मीद है कि चाहत इस बार सेफ हो जाएं और बाकी तीन में से कोई एक बाहर हो जाएगा।

    हालांकि, आने वाले वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान इस बात का एलान करेंगे कि बिग बॉस 18 में इन चारों में से किस कंटेस्टेंट्स का सफर समाप्त हो जाएगा। बता दें कि हाल ही में शहजादा धामी बिग बॉस के घर से बेघर हुए ैहैं। 

    वीकेंड का वार में आएंगे नए मेहमान

    दीवाली फेस्टिव सीजन के आधार पर बिग बॉस के मंच पर अजय देवगन और अरशद वासी जैसे कई कलाकार बतौर गेस्ट नजर आए थे। ये सिलसिला आने वाले समय में भी जारी रहेगी और अपकमिंग वीकेंड का वार में हिंदी सिनेमा के तो दिग्गज फिल्ममेकर एकता कपूर और रोहित शेट्टी सलमान के साथ दिखाई देंगे। इन खास मेहमानों के साथ सलमान खान शो को होस्ट करेंगे। 

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: 'हाय दैया...', जो सलमान खान से नहीं हुआ क्या भोजपुरी स्टार Ravi Kishan कर पाएंगे वह काम?

    comedy show banner