Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: विवियन नहीं, जनता की आंखों का तारा बना ये धुरंधर, मगर इस हीरोइन के नाम करना चाहते ट्रॉफी!

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 06:08 PM (IST)

    Bigg Boss 18 शुरू होने के बाद से ही चर्चा में है। लाइमलाइट में रहने के लिए सारे कंटेस्टेंट्स एड़ी चोटी का दम लगा रहे हैं। इस बीच बिग बॉस के घर में कौन से वो पांच कंटेस्टेंट्स हैं जो जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं इसकी डिटेल्स सामने आ गई है। इनमें से एक को फैंस विनर बता रहे हैं।

    Hero Image
    जनता के दिलों का राजा बना ये कंटेस्टेंट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच बवाल होता रहता है। फुटेज लेने के लिए कई बार कंटेस्टेंट्स बेवजह लड़ते रहते हैं और फैंस यह अच्छे से डिकोड कर लेते हैं। इस बार 13 कंटेस्टेंट्स में कौन पांच धुरंधर हैं, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीता है, उसकी लिस्ट सामने आ गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के शो में कभी खाने के लिए झगड़ा हो रहा है तो कभी बाथरूम न साफ रखने के लिए। बिग बॉस ने विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को लाडला घोषित कर दिया है, लेकिन इस वक्त जनता का लाडला कोई और ही बना हुआ है। ऑर्मेक्स ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट के नाम शेयर किए हैं, जो जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं। पहले नंबर पर विवियन डीसेना नहीं हैं।

    बिग बॉस 18 के टॉप 5

    ऑर्मेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप 5 पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में जिनके नाम हैं, वह रजत दलाल, विवियन डीसेना, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और अविनाश मिश्रा हैं। इस लिस्ट में टॉप पर रजत हैं और दूसरे नाम पर मधुबाला एक्टर। तीसरे नंबर पर चाहत, चौथे पर श्रुतिका और पांचवें पर अविनाश हैं। ये ऑर्मेक्स के वे कैरेक्टर्स हैं जिन्हें ऑडियंस पसंद कर रही है। टॉप 1 में तो रजत ने अपनी जगह बना ली है, लेकिन फैंस विनर किसी और को ही देख रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: कम पड़ रहे थे विवियन-अविनाश! एक और दोस्त को लात मारकर Karan Veer Mehra ने दुश्मनी ली मोल

    View this post on Instagram

    A post shared by Endemol Shine India (@endemolshineind)

    पोस्ट के कमेंट बॉक्स में ज्यादातर फैंस ने कमेंट में चाहत पांडे को विनर बताया है। वह शो की सबसे तेजतर्रार कंटेस्टेंट हैं जो अपनी बुलंद आवाज से हर किसी की बोलती बंद कर देती हैं। उनकी यही अदा फैंस को पसंद आती है। एक कंटेस्टेंट ने लिखा, "चाहत विनर है।" एक ने कहा, "चाहत बिग बॉस की क्वीन है।" कमेंट बॉक्स में ज्यादातर लोगों ने चाहत को ही विनर और क्वीन बताया। कुछ फैंस ने विवियन डीसेना और रजत दलाल को भी विनर कहा।

    बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स

    नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, हेमा शर्मा और शहजादा धामी के एलिमिनेशन व गुणरत्न सदावर्ते के एग्जिट के बाद शो में 13 कंटेस्टेंट्स बचे थे जिनमे...

    • करणवीर मेहरा
    • चुम दारंग
    • श्रुतिका अर्जुन
    • शिल्पा शेट्टी
    • अविनाश मिश्रा
    • एलिस कौशिक
    • ईशा सिंह
    • चाहत पांडे
    • विवियन डीसेना
    • सारा अरफीन खान
    • अरफीन खान
    • तजिंदर सिंह बग्गा
    • रजत दलाल

    लेटेस्ट वीकेंड का वार में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स कशिश कपूर (Kashish Kapoor) और दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathee) की एंट्री हुई है जिसके बाद अब घर में कुल 15 कंटेस्टेंट्स हैं। 

    यह भी पढ़ें- एक्स हसबैंड Vivian Dsena से तलाक के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं Vahbiz Dorabjee, कहा- 'घर से नहीं निकलती थी'