Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा का इस कंटेस्टेंट संग भिड़ गया है टांका? Nyra Banerji ने दिया चौंकाने वाला बयान

    सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 18 अब बेहद ही दिलचस्प मोड़ पर आ गया है। हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में प्यार की हवा बह रही है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि बिग बॉस से हाल ही में एलिमिनेट हुईं नायरा बनर्जी का कहना है। उन्होंने बताया कि अविनाश की किसके साथ करीबियां हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 29 Oct 2024 06:47 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 18 से निकलने के बाद नायरा बनर्जी का खुलासा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 धीरे-धीरे अब अपने मिड सीजन की तरफ बढ़ रहा है। सलमान खान (Salman Khan) के शो में इस बार टोटल 18 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई थी, जिसमें से चार का पत्ता तीन हफ्तों में ही साफ हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते हफ्ते जहां 'एक्सपायरी सून' की वजह से घरवालों ने मिलकर मुस्कान बामने को सीधा बाहर का रास्ता दिखा दिया था, वहीं दूसरी तरफ वीकेंड के वार में सबसे कम वोट्स पाकर नायरा बनर्जी भी शो से एलिमिनेट हो गईं।

    शो से आउट होने को लेकर एक्स कंटेस्टेंट थोड़ी निराश दिखाई दीं, लेकिन उन्होंने बाहर आकर अविनाश मिश्रा और एक और कंटेस्टेंट की नजदीकियों को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया।

    नायरा ने बताया क्यों अविनाश मिश्रा से रहीं दूर-दूर?

    अविनाश मिश्रा इस सीजन के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं। पहले दिन से ही उनका कभी करणवीर मेहरा से तो कभी रजत दलाल से झगड़ा देखने को मिल रहा है। हालांकि, जब से वह सलमान खान के शो में आए हैं, तब से ही उनकी दोस्ती सिर्फ एलिस कौशिक और ईशा सिंह के साथ है।

    यह भी पढ़ें: Singham Again में नजर आएगी Bigg Boss 18 की ये हसीना, रिलीज से 4 दिन पहले ही खुल गया राज?

    एलिस से उनकी तू-तू, मैं-मैं हो भी जाती है, लेकिन ईशा के बोलते ही अविनाश कई बार सॉरी मांगकर चुप हो जाते हैं। अब हाल ही तीन हफ्ते बाद बेघर हो चुकी नायरा बनर्जी ने भी बातों ही बातों में ये बता दिया कि अगर कोई भी अविनाश के करीब जाए तो इससे ईशा सिंह को बहुत जलन होती है। एक्ट्रेस ने कहा, "अविनाश और मेरा कुछ हो सकता था, लेकिन जब तक ईशा थी तब तक चीजें अच्छी नहीं गई"।

    Telly Times: Instagram 

    इसके बाद जैसे ही उनसे ये पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि उन्हें जलन होती थी, तो तपाक से जवाब देते हुए नायरा ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है, क्योंकि ये चीज एपिसोड में तो दिख रही है"।

    नायरा बनर्जी के बयान पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

    इंस्टाग्राम पेज टेली टाइम्स ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ईशा सिंह को नायरा बनर्जी से जलन होती थी या नहीं इस पर फैंस भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "वो नहीं मैडम आप जलती हो"।

    नायरा बनर्जी- Instagram 

    दूसरे यूजर ने लिखा, "अवि को ईशा पसंद है, क्योंकि वह बहुत क्यूट है"। एक और यूजर ने लिखा, "नायरा सही बोल रही है, ये साफ दिखता है कि ईशा उनसे जैलेस है"। एक अन्य यूजर ने लिखा, "बहन आप अविनाश से भी एक बार तो पूछ लो कि वह कुछ चाहता था या नहीं, अच्छा हुआ तुम बाहर आ गई"।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 'बाहर आप परिवार जोड़ नहीं पाए', Salman Khan ने करणवीर मेहरा को मारा ताना