Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bigg Boss 18: 'हाय दैया...', जो सलमान खान से नहीं हुआ क्या भोजपुरी स्टार Ravi Kishan कर पाएंगे वह काम?

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 06:19 PM (IST)

    बिग बॉस सीजन 18 बस एक महीना पूरा करने तीन दिन दूर है। 19 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुए इस सफर में बस अब 14 सदस्य घर में रह गए हैं। इसी के साथ घर में दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज हुई है। हर वीकेंड का वार घरवालों की तो क्लास लगती ही थी लेकिन अब रवि किशन भी अपना स्पेशल सेगमेंट लेकर आ रहे हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 में रवि किशन खोलेंगे सबकी पोल/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 में इस बार मेकर्स ने काफी कुछ अलग करने की कोशिश की है। इस बार सभी कंटेस्टेंट को 'टाइम का तांडव' झेलना पड़ गया है।

    सलमान खान के विवादित शो के इस सीजन के शुरू होने के साथ ही बिग बॉस ने सभी घरवालों को ये आगाह कर दिया था कि इस बार कुछ को उनका भविष्य पता लगेगा, जो उनके सफर को आसान बनाने में मदद करेगा, लेकिन इसी के साथ कुछ कंटेस्टेंट का पास्ट ऐसा खुलेगा, जिसकी उन्होंने कभी भी उम्मीद तक नहीं की होगी। इस सीजन में सलमान खान तो घरवालों की हर हफ्ते क्लास लगाते ही हैं, लेकिन अब उनके साथ भोजपुरी के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रवि किशन भी नजर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल सेगमेंट लेकर आ रहे हैं रवि किशन

    सलमान खान कंटेस्टेंट को समझाने की जिम्मेदारी उठाते हैं। उनके कई बार समझाने के बाद भी घर में मौजूद कुछ सदस्य अपनी रियल पर्सनैलिटी लोगों के सामने नहीं आने दे रहे हैं और पुराने सीजन के फॉर्मेट को ही फॉलो कर रहे हैं। हालांकि, अब कंटेस्टेंट अपनी असलियत ज्यादा समय तक नहीं छुपा पाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: विवियन नहीं, जनता की आंखों का तारा बना ये धुरंधर, मगर इस हीरोइन के नाम करना चाहते ट्रॉफी!

    पिंकविला की एक खबर के मुताबिक, रवि किशन हर संडे अपना एक सेगमेंट लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल है 'हाय दैया विद रवि भैया- गर्दा उड़ा देंगे'। बिग बॉस 18 के इस सेगमेंट में रवि किशन के सामने किसी का भी झूठ नहीं चलने वाला है और एक-एक करके कंटेस्टेंट का पर्दाफाश होने वाला है, क्योंकि वह खुद भी इस शो का हिस्सा रह चुके हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    सबके चेहरे से उठेगा पर्दा- रवि किशन

    सालों बाद एक बार फिर से बिग बॉस 18 में आ रहे रवि किशन ने अपना एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा, "इसी बिग बॉस के घर में अपना एक लाइन बहुत फेमस हुआ है, जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा'। अब पता चलेगा कि बिग बॉस के घर में किसकी जिंदगी झंड है और किसमें फालतू का घमंड है।

    Colors Tv- Instagram 

    अब सबके चेहरे से हटेगा पर्दा और उड़ेगा गर्दा। इस घर से कुछ लोग चका-चौंध कमा ले जाते हैं और कुछ लोग जीवन भर जस्टिफिकेशन देते रह जाते हैं। इंडियन टेलीविजन पर बिग बॉस की जगह कोई नहीं ले सकता है, मेरे लिए इस लेगेसी का हिस्सा बनना बहुत ही रोमांचक है। मेरे लिए ये बहुत स्पेशल है, क्योंकि मैं शो का बहुत बड़ा फैन हूं"। आपको बता दें कि रवि किशन इस शो में पहले सीजन में नजर आए थे।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: कम पड़ रहे थे विवियन-अविनाश! एक और दोस्त को लात मारकर Karan Veer Mehra ने दुश्मनी ली मोल