Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 में गर्दा उड़ाने आएगा ये भोजपुरिया स्टार, Salman Khan की हो जाएगी छुट्टी?

    बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि इस बार के वीकेंड का वार एपिसोड में कोई बड़ा बदलाव होने वाला है। अभी तक सलमान खान शो को होस्ट कर रहे थे। लेकिन अब इसमें एक बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है। अब देखना होगा कि रविवार को शो में क्या खास होगा?

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 02 Nov 2024 03:13 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 18 के होस्ट हैं सलमान खान

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। सलमान खान का शो बिग बॉस 18 धूम मचाए हुए है। अब विवादित शो में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होने वाली हैं। शो बिग बॉस 18 की शुरुआत 6 अक्टूबर को हुई थी। शो से अभी तक तीन कंटेस्टेंट्स मुस्कान बामने, नायरा बनर्जी और हेमा शर्मा की छुट्टी हो गई है, जबकि गुणरत्न सदावर्ते एग्जिट ले चुके हैं। अभी बिग बॉस के घर में कुल 14 कंटेस्टेंट्स हैं और इस हफ्ते के एलिमिनेशन के बाद केवल 13 बचेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगी रवि किशन की भूमिका

    अब खबर आ रही है कि रवि किशन कथित तौर पर बिग बॉस 18 में को-होस्ट बनकर आएंगे। रवि किशन पहले भी बिग बॉस ओटीटी 3 में गेस्ट के तौर पर आ चुके हैं। वो शो के फॉर्मेट से परिचित हैं। इंडियन एक्सप्रेस की स्क्रीन की खबर के अनुसार फैंस दोनों होस्ट को एक साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के घर का सुस्त माहौल ठीक करेगी TV की ये बोल्ड बाला, एक और वाइल्ड कार्ड की एंट्री भी कन्फर्म

    शिवानी कुमारी को लगाई थी फटकार

    रवि किशन ने साल 2006 में बिग बॉस में हिस्सा भी लिया था। वे दूसरे रनर अप थे। इससे पहले भी किशन बिग बॉस ओटीटी 3 में अनिल कपूर के साथ शामिल हुए थे, तो उन्होंने शिवानी कुमारी को सबक सिखाने के लिए सुर्खियां बटोरी थीं। अभिनेता ने कहा, "भाषा की हद में आप किसी को अपमानित तो नहीं कर सकती... तुम छेड़ती हो ये गलत है।"

    रियलिटी टीवी होस्टिंग में अपने अनुभव के लिए जाने जाने वाले, किशन बाथरूम सिंगर, नमन: एक सनसानी और एक से बढ़कर एक जलवे सितारों के जैसे शो भी किए हैं। उन्होंने दो सीजन के लिए राज पिछले जन्म के भी होस्ट किया था।

    इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर

    रवि किशन को आखिरी बार किरण राव की फिल्म लापता लेडीज में देखा गया था इसमें उन्होंने इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी। बता दें लापता लेडीज भारत की तरफ से ऑस्कर की ऑफिशियल एंट्री है। इसमें प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव ने लीड रोल प्ले किया है। फिलहाल रवि किशन अजय देवगन की सिंघम अगेन में भी नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सलमान खान ने एलिस कौशिक के सामने खोला ब्वॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों का सच, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस