Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 के घर का सुस्त माहौल ठीक करेगी TV की ये बोल्ड बाला, एक और वाइल्ड कार्ड की एंट्री भी कन्फर्म

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 05:21 PM (IST)

    Bigg Boss 18 के घर में दो-दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने जा रही है। शो में एक गधे को मिलाकर कुल 19 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई थी। मगर गधे के साथ गुणरत्न की एग्जिट और तीन कंटेस्टेंट्स के एलिमिनेशन के बाद शो में अभी सिर्फ 14 घरवाले बचे हैं। हाल ही में एक वाइल्ड कार्ड की एंट्री कन्फर्म हुई है।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 के घर में होगी दो वाइल्ड कार्ड की एंट्री। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के घर में कई बार कुछ वाइल्ड कार्ड्स आकर शांत माहौल में बम फोड़ देते हैं। बिग बॉस सीजन 18 में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। करीब एक महीने बाद ही बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवादित शो बिग बॉस 18 की शुरुआत 6 अक्टूबर को हुई थी। शो से अभी तक तीन कंटेस्टेंट्स मुस्कान बामने, नायरा बनर्जी और हेमा शर्मा की छुट्टी हो गई है, जबकि गुणरत्न सदावर्ते एग्जिट ले चुके हैं। अभी बिग बॉस के घर में कुल 14 कंटेस्टेंट्स हैं, जो इस हफ्ते एलिमिनेशन के बाद 13 बचेंगे। हालाकि, एक का एलिमिनेशन होगा तो वहीं एक की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी।

    इस कंटेस्टेंट की एंट्री कन्फर्म

    इस हफ्ते वीकेंड का वार में बिग बॉस के घर में एक नया कंटेस्टेंट वाइल्ड कार्ड बनकर आ रहा है। शो के प्रोमो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का हिंट दे दिया गया है। प्रोमो से फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathee) हैं। दिग्विजय स्प्लिट्सविला सीजन 15 के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट हैं। स्प्लिट्सविला से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली है। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान ने एलिस कौशिक के सामने खोला ब्वॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों का सच, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस

    एक और एक्ट्रेस की एंट्री

    ऐसी खबर है कि बिग बॉस के घर में दिग्विजय सिंह राठी के साथ स्प्लिट्सविला में उनकी साथी बन चुकीं कशिश कपूर (Kashish Kapoor) भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आ रही हैं। कशिश की वजह से दिग्विजय स्प्लिट्सविला के फिनाले में नहीं जा सके थे। कशिश ने 10 लाख रुपये के बदले फिनाले में जाने से इनकार किया था, जिसने दिग्विजय का भी विनर बनने का सपना तोड़ दिया था।

    Kashish Kapoor

    कशिश कपूर स्प्लिट्सविला में अपना बिंदास और बेधड़क बोलने के लिए मशहूर थीं। वह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंटेस्टेंट थीं, लेकिन 10 लाख रुपये के बदले फिनाले में जाने से इनकार करने की वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। अब देखते हैं कि यह दोनों बिग बॉस के घर में फिर से दोस्त बनते हैं या दुश्मन। 

    फिलहाल, बिग बॉस के घर में इस वक्त करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, चुम दारंग, अरफीन खान, सारा अरफीन खान, श्रुतिका हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान ने गुस्से में निकाली इस कंटेस्टेंट की सारी हेकड़ी, बोले- 'तुम विनाशकारी हो'