Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिग्विजय-सिवेट की लड़ाई को Kashish Kapoor ने बताया पब्लिसिटी स्टंट, बोलीं- जानती हूं कैसे होते हैं झगड़े

    Updated: Sun, 18 Aug 2024 08:12 AM (IST)

    स्प्लिट्सविला 15 की कंटेस्टेंट रह चुकी कशिश कपूर इन दिनों जमकर इंटरव्यू देते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान वह बिग बॉस 18 में जाने से लेकर अपने शो स्प्लिट्सविला X5 तक के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि शो में हुई दिग्विजय सिंह राठी और सिवेट तोमर की लड़ाई पब्लिसिटी स्टंट थी।

    Hero Image
    'स्प्लिट्सविला 15' कंटेस्टेंट कशिश कपूर (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'स्प्लिट्सविला 15' का खिताब जसवंत बोपन्ना और आकृति नेगी ने अपने नाम किया, लेकिन इस शो में जिसने सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी वो कशिश कपूर थीं। कशिश कपूर पहले ही शो से बाहर आ गई थीं और उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई। वहीं, शो से बाहर आने के बाद उन्होंने कई इंटरव्यू में स्प्लिट्सविला X5 को लेकर बात भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कशिश ने इंटरव्यू में शो से जुड़े कई राज खोले। जब उनसे शो के दौरान 'जनता जूरी' इवेंट में हुई दिग्विजय सिंह राठी और सिवेट तोमर के झगडे के बारे में पूछा, तो कशिश ने उसे पब्लिसिटी स्टंट बताया। उन्होंने कहा कि सिवेट और दिग्विजय का झगड़ा सिर्फ लोगों की नजरों के लिए था।

    यह भी पढ़ें: TMKOC: तारक मेहता के कंटेंट का इस्तेमाल करके फर्जी व्यूज नहीं कमा सकेंगे लोग, दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

    जानती हूं कैसे होते हैं झगड़े

    हाल ही में न्यूज18 से बात करते हुए कंटेंट क्रिएटर ने कहा कि मुझे लगता है यह एक स्टंट था और वो इसमें सफल भी हुए, क्योंकि हम इसके बारे में बात कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह बिल्कुल अनावश्यक था। हां, इसमें से बहुत कुछ लोगों की नजरों के लिए था। अगर आपको कहीं से निकलना है, तो आप उठकर चले जाते हैं। आप इसके बारे में चिल्लाते नहीं हैं और किसी के रोकने का इंतजार नहीं करते हैं।

    Photo Credit: Kashish Kapoor/Instagram

    इसके आगे उन्होंने कहा कि मैंने सड़क पर लड़ाई-झगड़े होते देखे हैं। मैं बिहार के पूर्णिया से हूं, मुझे पता है कि ये झगड़े कैसे होते हैं। अगर कोई किसी से लड़ना या मारना चाहता है, तो आप मीडिया और प्रोडक्शन के सामने इसके बारे में नहीं चिल्लाएंगे। वह आपसे दो घर दूर रहता है, जाओ और उसे मारो। लड़ाई बेवकूफी भरी थी और इसकी जरूरत नहीं थी।

    बता दें कि कशिश कपूर ने एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स5 के फिनाले में पार्ट लेने के बजाय 10 लाख रुपये लेकर जाने का फैसला करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस फैसले से उनके फैंस काफी निराश हुए थे।

    यह भी पढ़ें: शादी का जोड़ा पहनकर KBC 16 खेलने पहुंची सिमरन बजाज, 3 लाख 20 हजार रुपये के सवाल पर अटकी