Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bigg Boss स्टार ने मदीना में किया गुपचुप निकाह, छुपाया शौहर का चेहरा; वायरल हुईं Sana Sultan की वेडिंग फोटोज

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 11:20 AM (IST)

    विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में नजर आ चुकीं सना सुल्तान (Sana Sultan) शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की जानकारी दी। उन्होंने शौहर के साथ वेडिंग फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होने मदीना में निकाह किया है। देखिए वेडिंग फोटोज।

    Hero Image
    शादी के बंधन में बंधीं सना सुल्तान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 से पॉपुलैरिटी हासिल करने वालीं सना सुल्तान (Sana Sultan) ने 4 नवंबर को अपने एक पोस्ट से हर किसी को हैरान कर दिया। सना ने बड़ी सादगी से अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ निकाह किया है, वो भी मदीना में। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है हाई सोसाइटी फिल्म में नजर आ चुकीं सना सुल्तान अब शादी के बंधन में बंध गई हैं। वह इसी साल बिग बॉस ओटीटी 3 में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दी थीं और उन्हें काफी पसंद किया गया था। अब सना ने गुपचुप तरीके से एक सिंपल वेडिंग में अच्छे दोस्त मोहम्मद वाजिद से निकाह कर लिया है। उन्होंने मदीना में निकाह किया है। 

    शादी के बंधन में बंधीं सना

    सना सुल्तान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निकाह की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में वह अपने शौहर के साथ मदीना के सामने अपनी मेहंदी को फ्लॉन्ट कर रही हैं। एक फोटो हस्ताक्षर सेरेमनी की है और एक निकाह कबूल करने वाली रस्म की है। तस्वीरों में दोनों ने अपनी-अपनी रिंग भी फ्लॉन्ट की है। व्हाइट जोड़े में सना बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। वेडिंग पिक्चर्स में उन्होंने दूल्हेराजा का चेहरा नहीं दिखाया है।

    यह भी पढ़ें- Rupali Ganguly: 12 साल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, पिता को किया अलग..., सौतेली बेटी का अनुपमा स्टार पर गंभीर आरोप

    Sana Sultan Wedding

    दोस्त से बने हमसफर 

    इन फोटोज को शेयर करते हुए सना सुल्तान ने कैप्शन में लिखा, "अलहमदुल्लिलाह। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मुझे सबसे पवित्र और स्वप्निल स्थान-मदीना में निकाह करने का सौभाग्य मिला है, मेरे सबसे शानदार इंसान, मेरे वाजिद जी, मेरे "विटामिन डब्ल्यू" के साथ। प्यारे दोस्तों से लेकर जीवन साथी तक, हमारा सफर प्यार, धैर्य और विश्वास का एक वसीयतनामा रहा है।"

    Sana Sultan

    Sana Sultan with husband- Instagram

    बुरे वक्त में बने एक-दूजे का सहारा

    सना ने आगे लिखा, "मेरे दिल को गर्व और खुशी से भर देने वाली बात यह है कि हमने अपने रिश्ते को पवित्र रखा- हलाल। आज की दुनिया में जहां ऐसे ऑप्शन रेयर लग सकते हैं, खासकर मेरे जैसे मॉडर्न सोच वाली इंसान के लिए, हम दृढ़ रहे। हम ऐसे समय में मिले जब हमारी आत्माओं को हीलिंग की जरूरत थी और अच्छी नीयत और सच्चे प्यार के जरिए हम एक-दूसरे के सोलमेट बन गए।।"

    View this post on Instagram

    A post shared by SANA SULTAN超级巨星 🔱👑 (@sanakhan00)

    बिग बॉस कंटेस्टेंट ने कहा, "शुरू से ही हमने हराम से दूर रहकर अपने बंधन का सम्मान करने की कसम खाई थी, यह मानते हुए कि यह एक स्थायी रिश्ते की आधारशिला है। हमने अपने दिलों को ईमान और धैर्य (सब्र) में बांधा और हमें मार्गदर्शन करने के लिए सर्वशक्तिमान पर भरोसा किया। हमारा सपना एक साधारण निकाह था, जो सांसारिक चमक-दमक से मुक्त हो, और आज हमारे धैर्य को पुरस्कृत किया गया है।" सना सुल्तान ने बताया कि वाजिद के साथ अभी उनका निकाह हुआ है। रुख्सती यानी विदाई दिसंबर में होगी और उसी वक्त वह वेडिंग फंक्शन होस्ट करेंगी। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: 'हाय दैया...', जो सलमान खान से नहीं हुआ क्या भोजपुरी स्टार Ravi Kishan कर पाएंगे वह काम?