Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: ट्रॉफी के इतने करीब आकर Karanveer Mehra ने बिगाड़ लिया गेम? फैंस को खल गई ये बात

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 07:14 PM (IST)

    बिग बॉस सीजन 18 में अब कंटेस्टेंट एक ऐसे मोड़ पर आ खड़े हुए हैं जहां एक छोटी सी गलती उन्हें बहुत भारी पड़ सकती है और वह ट्रॉफी के इतने करीब आकर विनर रेस से बाहर हो सकते हैं। करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) जो पहले दिन से काफी अच्छा खेल रहे थे उन्होंने फैमिली वीक में ऐसी गलती की जिससे उनके चाहने वाले उनसे खफा हो गए हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 करणवीर मेहरा के बर्ताव से खफा हुए फैंस/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस एक ऐसा शो है, जहां कंटेस्टेंट को कोई गेम नहीं खेलना है, बल्कि ऑडियंस के सामने अपनी रियल पर्सनैलिटी दिखानी हैं। टास्क और नॉमिनेशन के अलावा इस शो में किसको रखना है और किसको बाहर का रास्ता दिखाना है, ये ज्यादातर दर्शकों के फैसले पर निर्भर करता है। अब तो बिग बॉस 18 एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां गलती की कोई गुंजाइश ही नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 अक्टूबर को शुरू हुए सलमान खान (Salman Khan) के इस विवादित शो का ग्रैंड फिनाले जल्द ही होने वाला है।बिग बॉस 18 में अभी 10 कंटेस्टेंट हैं। बीते कुछ समय से जिस कंटेस्टेंट का व्यक्तित्व दर्शकों को काफी पसंद आ रहा था, वह करणवीर मेहरा थे। हालांकि, फैमिली वीक में उनसे एक ऐसी गलती हो गई है, जिसकी वजह से उनके चाहने वाले अभिनेता से थोड़े खफा हो गए है और सोशल मीडिया पर कमेंट करके अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं। 

    करणवीर मेहरा की किस हरकत से नाराज हुए फैंस? 

    करणवीर मेहरा जिस तरह से अपना प्वाइंट ऑफ व्यू रखते हैं और किसी दूसरे कंटेस्टेंट को गुस्से में भी हंसकर जवाब देते हैं, वह ऑडियंस को काफी पसंद आता है। वह अपने वनलाइनर से रजत दलाल और अविनाश मिश्रा जैसे कंटेस्टेंट की बोलती बंद कर देते हैं। हालांकि, इस बार की उनकी गलती ने ऑडियंस का दिमाग खराब कर दिया है। 

    यह भी पढ़ें: Salman Khan को चुभ गई Chahat Pandey की मां की बात, सबके सामने वीडियो दिखाकर दे दिया उनकी लव लाइफ का सबूत

    दरअसल, इस हफ्ते बिग बॉस 18 में फैमिली वीक चल रहा है। इस दौरान कई कंटेस्टेंट के परिवार वाले शो में एंटर हुए। जब कशिश कपूर की मां घर में आईं, तो उन्होंने अविनाश मिश्रा को उनके और बेटी के बीच बीते वीक हुए बवाल पर अपने दिल की बात कही। जैसे ही करणवीर को बिग बॉस ने रिलीज किया, वह वापस से कशिश और अविनाश का पुराना मुद्दा लेकर आ गए। करणवीर मेहरा ने जिस तरह से कशिश की मम्मी से बर्ताव किया वह बात उनके कई चाहने वालों को पसंद नहीं आई। 

    Photo Credit- Instagram 

    यूजर्स ने करणवीर मेहरा को कहा अविनाश का वकील 

    करणवीर मेहरा की इस हरकत पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए एक यूजर्स ने लिखा, "करणवीर ने चाहत की मां को बोला कोई बात नहीं हो जाता है। करण ने कशिश की मां को बोला थप्पड़ लगाना चाहिए था, सच में। अविनाश का वकील बनकर अपनी ही गेम बिगाड़ ली"। 

    Photo Credit- Instagram

    दूसरे यूजर ने लिखा, "इतना भी बायस्ड मत हो, क्योंकि इस जगह पर करणवीर मेहरा की ही गलती है। वह मुझे बहुत पसंद है, लेकिन रजत की मां के साथ भी उसने वही हरकत की"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "जब तक अविनाश और कशिश का ये केस नहीं हुआ था, तब तक मुझे करण अच्छा लगता था, लेकिन जो उसने कल किया उसके बाद अब गुस्सा आ रहा है"। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Chum Darang की मां को देखकर उड़े Karanveer Mehra के तोते, बीबी हाउस के इस कोने में छुपे