Bigg Boss 18: Chum Darang की मां को देखकर उड़े Karanveer Mehra के तोते, बीबी हाउस के इस कोने में छुपे
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और चुम दरांग (Chum Darang) के बीच बेहतरीन दोस्ती का रिश्ता देखने को मिलता है। इन दिनों बीबी हाउस में फैमिली वीक चल रहा है। अब घर के अंदर चुम दरांग की मां की एंट्री होगी। इस दौरान करण के साथ बिग बॉस और अविनाश खूब हंसी-मजाक करते नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के हर सीजन में लव एंगल जरूर देखने को मिलता है। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में भी कुछ कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को पसंद करते हैं। इनमें से कुछ अपने दिल का हाल खुलकर बता देते हैं तो कुछ छुपाकर रखते हैं। इन दिनों बीबी हाउस में फैमिली वीक चल रहा है। शो में आने वाले सभी के घरवालों को चुम दरांग और करणवीर मेहरा अच्छे लग रहे हैं। अब घर के अंदर चुम दरांग की मम्मी की एंट्री हुई है। इससे जुड़ा प्रोमो भी सामने आ चुका है।
जियो सिनेमा पर एक नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि रियलिटी शो के अंदर चुम दरांग की मां ने एंट्री ली। एक्ट्रेस अपनी मम्मी से मिलकर बेहद खुश नजर आ रही हैं। वहीं, इस दौरान बिग बॉस ने अविनाश मिश्रा के साथ मिलकर करणवीर मेहरा की क्लास लगाई।
अविनाश और बिग बॉस ने खींची करण की टांग
बिग बॉस ने अविनाश से सवाल पूछते हुए कहा, अविनाश क्या करना चाहिए। अविनाश ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, करना तो करण को ही चाहिए वो सभी का स्वागत अच्छे से करता है। उसे कल से इंतजार है कि जो भी लोग आएंगे सभी का वेलकम वह करना चाहता है। चुम की मां ने कहा सभी को रिलीज कर देना। हालांकि, बिग बॉस ने केवल करण को सबसे पहले चुम की मां से मिलने का मौका दिया। करण ने चुम की मां को गले लगाया। इतना ही नहीं, उन्होंने मां के सामने भी चुम की तारीफ कर दी।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: रजत का ये रूप नहीं देखा होगा, मां की गोद में सिर रखकर बच्चे की तरह रोए घर के 'बाहुबली'
बीबी हाउस के इस कोने में छुपे करण
करणवीर मेहरा को चुम दरांग की मां से मिलने के बाद थोड़ा शर्माते हुए भी देखा गया। एक्टर तुरंत बाद घर के टॉयलेट की तरफ दौड़ते नजर आए तो बिग बॉस ने उनकी घबराहट को पकड़ लिया। प्रोमो में देखने को मिला कि बिग बॉस उनके साथ मजाकिया अंदाज में बात करते हैं। इस दौरान करण बताते हैं कि उन्हें थोड़ा अजीब लग रहा है। बिग बॉस ने तो यहां तक कह दिया कि आपके ऊपर ग्रहों की पूर्व दिशा चल रही है।
फिलहाल अपकमिंग एपिसोड में करणवीर मेहरा और चुम दरांग की मां के बीच की पूरी बातचीत सुनने को मिलेगी। इसके अलावा, इस सप्ताह वीकेंड का वार भी स्पेशल होने वाला है। इस सप्ताह फिल्मी दुनिया से जुड़े कुछ स्टार्स मूवी प्रमोशन के लिए सलमान के साथ नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।