Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: 'आपके कैरेक्टर पर...', Kashish Kapoor की मम्मी ने घर में आकर की Avinash Mishra की छीछालेदर

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 01:06 PM (IST)

    बिग बॉस 18 में ये हफ्ता फुल ऑन ड्रामे से भरा हुआ है। इस वीक घर में बचे हुए 10 कंटेस्टेंट के परिवार वाले आए हैं जो अपने बच्चों और पार्टनर्स को कैसे गेम अप करना है ये सीख तो दे ही रहे हैं लेकिन सामने वाले पर भड़ास निकालने से भी पीछे नहीं हटे। हाल ही में कशिश कपूर की मां ने आते ही अविनाश की क्लास लगा दी।

    Hero Image
    बिग बॉस 18-अविनाश मिश्रा पर भड़कीं कशिश कपूर की मां/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 18 में अब हर दिन ड्रामा और भी ज्यादा बढ़ रहा है। 14वें हफ्ते में घर का तापमान एकदम गरम हो चुका है। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में टॉप 10 कंटेस्टेंट के परिवारवालों की एंट्री हुई। हालांकि, कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर्स आए तो अपने लोगों से मिलने थे, लेकिन अन्य कंटेस्टेंट पर भी वह मन की भड़ास निकालने से पीछे नहीं रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के फैमिली वीक में जो कंटेस्टेंट अधिकतर फैमिली मेंबर्स के निशाने पर रहे वह हैं अविनाश मिश्रा, जिन्हें कई कंटेस्टेंट की मां ने लताड़ लगाई। सबसे पहले जब चाहत पांडे की मां घर में आईं, तो उन्होंने साफ तौर पर अविनाश मिश्रा को 'लड़कीबाज' बताया और बाहर उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की धमकी दी। उसके बाद घर विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली ने भी डाइनिंग टेबल पर बैठकर सबके सामने अविनाश को खूब सुनाया और उन्हें धोखेबाज का टैग दे दिया। इन दोनों के बाद अब हाल ही में घर में कशिश कपूर की मां आईं, जिन्होंने अविनाश मिश्रा को इतना सुनाया कि उनका मुंह छोटा सा हो गया।

    कशिश कपूर की मां ने कहा आदमी को फर्क नहीं पड़ता

    वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आईं कशिश कपूर की मां सबसे लास्ट में बिग बॉस 18 के घर में आईं। उन्होंने आते ही सबसे पहले अपनी बेटी को गले लगाया और सीधा अविनाश मिश्रा के पास पहुंच गई। जियो सिनेमा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कशिश की मां संगीता कुमारी रोते-रोते अविनाश मिश्रा को कुछ दिन पहले घर में हुई घटना के बारे में सुना रही हैं। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: रजत का ये रूप नहीं देखा होगा, मां की गोद में सिर रखकर बच्चे की तरह रोए घर के 'बाहुबली'

    वह कहती हैं, "मुझे अविनाश से प्रॉब्लम है। एक छोटी सी बात का कितना ज्यादा बतंगड़ बन गया, अगर आप चाहते तो वह बात दो सेकंड में खत्म हो जाती। आपके कैरेक्टर पर उसने कभी उंगली नहीं उठाई। एक लड़की को नेशनल टीवी पर इस तरह से दिखाना, आदमी को उतना कोई नहीं देखता है"।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    कशिश की मां पर फूट पड़ा यूजर्स का गुस्सा 

    कशिश की मां ने जिस तरह से अविनाश मिश्रा को सुनाया, ये बात बिग बॉस 18 देखने वाले दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है। यूजर्स उन्हें अपनी बेटी की गलती भी देखने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "अविनाश ने तो ये बात अपने दोस्तों को भी नहीं बताई थी, वह फ्लर्टिंग कर रही थी, आप ये भी समझे"। 

    Photo- jio cinema instagram 

    दूसरे यूजर ने लिखा, "अगर आपकी बेटी नेशनल टीवी पर है तो वह फालतू की बातें क्यों करती है। अविनाश के पीछे क्यों पड़ी थी, उसने तो कभी कशिश को भाव ही नहीं दिया। चाहत को गटर की पैदाइश बोला और गंदी गालिया दीं। आपकी बेटी गलत है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ये फैमिली वीक कम, अविनाश मिश्रा वीक ज्यादा लग रहा है"। 

    Photo- jio cinema instagram

    क्या था कशिश-अविनाश का मसला?

    अगर आपको नहीं पता है कि क्यों कशिश की मां अविनाश पर इस कदर बरसी हैं, तो हम आपको बता देते हैं। 13वें वीक में जब नॉमिनेशन टास्क हुआ, तो घर में 'एंगल' को लेकर एक मुद्दा उठा। दरअसल, कशिश का दावा था कि अविनाश ने उनसे ये कहा था कि शो में फ्लेवर लाने के लिए तीनों (कशिश-अविनाश-ईशा )का एक ट्राएंगल बनाएंगे।

    ये मुद्दा नॉमिनेशन के बाद इतना गरमा गया कि कशिश और अविनाश आपस में लड़ पड़े। लड़ाई में कशिश ने उनपर 'वुमनाइजर' होने का आरोप लगाया, जिसके बाद बिग बॉस ने सभी को वो वीडियो दिखाया और घर में अदालत लगा दी। करणवीर मेहरा ने वकील की तरह अविनाश को डिफेंड किया और वह केस जीत गए। ये मुद्दा सलमान खान ने भी वीकेंड के वार में उठाया था, जिसकी वजह से उनकी और कशिश की गरमागरमी हो गई थीं। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बाहर निकलकर बुरे फंसेंगे अविनाश मिश्रा? Chahat Pandey की मां ने नेशनल टीवी पर दी उन्हें धमकी

    comedy show banner
    comedy show banner