Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 Elimination: सच हो गई Chum Darang की मम्मी की भविष्यवाणी, Rajat Dalal की सबसे करीबी हुई एलिमिनेट

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 08:20 AM (IST)

    बिग बॉस 18 में ये हफ्ता सभी घरवालों के लिए रोलर-कोस्टर राइड की तरह रहा। 88 दिनों के बाद उन्हें अपने परिवार वालों से मिलने का मौका मिला। हालांकि इस वीक सलमान खान से एक और मजबूत कंटेस्टेंट का पत्ता शो से साफ हो चुका है। ग्रैंड फिनाले से कुछ दिन पहले इस मजबूत कंटेस्टेंट को ऑडियंस ने आउट कर दिया।

    Hero Image
    14वें वीक में आकर बिग बॉस 18 से एलिमिनेट हुआ ये कंटेस्टेंट/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 में अब सभी कंटेस्टेंट की नजरें ट्रॉफी पर टिकी हुई है। शो के इस पड़ाव तक आने के बाद कोई भी नहीं चाहता कि वह आउट हो जाए। हालांकि, हर हफ्ते अब किसी न किसी को शो को अलविदा कहना ही पड़ेगा, क्योंकि इस शो का ग्रैंड फिनाले एकदम नजदीक आ चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14वें हफ्ते तक आने के बाद और बिग बॉस के घर में इतना समय बिताने के बाद एक और कंटेस्टेंट का सपना चकनाचूर हो चुका है, क्योंकि नॉमिनेशन के बाद इस मजबूत कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन का दर्द भी सहना पड़ा है। इस हफ्ते ग्रैंड फिनाले के नजदीक पहुंचकर किस कंटेस्टेंट का सपना टूटा, चलिए जानते हैं। 

    बिग बॉस 18 से एलिमिनेट हुआ ये मजबूत कंटेस्टेंट 

    किस कंटेस्टेंट का सफर 14वें हफ्ते में आने के बाद खत्म हुआ ये हम आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले ये जान लेते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन से कंटेस्टेंट नॉमिनेशन में थे। इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट थे, उसमें विवियन डीसेना, श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, रजत दलाल का नाम शामिल है। 

    यह भी पढ़ें: 'एक लड़की की इज्जत का सवाल...' Shalin Bhanot ने Eisha Singh संग नाम जुड़ने पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

    इस हफ्ते के बॉटम 2 में ईशा सिंह कशिश कपूर का नाम शामिल था, जिन्हें ऑडियंस के सबसे कम वोट्स मिले थे। अब बिग बॉस की हर अपडेट शेयर करने वाले एक खबरी पेज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये जानकारी शेयर कर दी है कि इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आईं कशिश कपूर शो से एलिमिनेट हो चुकी हैं। 

    Photo Credit- X Account

    आपको बता दें कि जब बीते एपिसोड में चुम दरांग की मम्मी रजत दलाल से बात कर रही थीं, तो उन्होंने बातों ही बातों में उन्हें कहा था कि वह इंसान तो बहुत अच्छे हैं, लेकिन उनके ग्रुप में जो भी शामिल होता है, वह शो से बाहर हो जाता है। सारा, एडिन और यामिनी के बाद अब कशिश के एविक्ट होते ही चुम की मां की बात फैंस को सही लग रही है। 

    वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आईं कशिश कपूर का कैसा था गेम? 

    कशिश कपूर के गेम की बात करें तो वह शो में दिग्विजय सिंह राठी के साथ वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आई थीं। पहले हफ्ते तो उनके और दिग्विजय के बीच अपने पुराने शो की वजह से काफी तू-तू मैं-मैं हुई, लेकिन जल्द ही कशिश कपूर का गेम डगमगाने लगा। वह आने के दो हफ्ते बाद घर में कहीं गायब सी हो गई थीं। 

    Photo Credit- Instagram 

    हालांकि, इस हफ्ते एक दिन का पूरा एपिसोड कशिश कपूर पर ही आधारित रहा, क्योंकि उन्होंने अविनाश मिश्रा पर वुमनाइजर जैसे आरोप लगाए  थे और कहा था कि वह किसी भी तरह का एंगल बनाने की कोशिश नहीं कर रही थीं। इस बारे में सलमान खान ने वीकेंड के वार में उनकी काफी क्लास लगाई थी। घर में इस हफ्ते फैमिली वीक में जब कशिश कपूर की मां आईं, तो उन्होंने अविनाश मिश्रा को खूब खरी खोटी सुनाई। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिर Vivian Dsena को आगाह करने आए सलमान खान, काम्या पंजाबी ने भी लुक्स और चेहरे पर दे दिया रियलिटी चेक