Salman Khan को चुभ गई Chahat Pandey की मां की बात, सबके सामने वीडियो दिखाकर दे दिया उनकी लव लाइफ का सबूत
चाहत पांडे (Chahat Pandey) की मां ने फैमिली वीक में अविनाश मिश्रा की जमकर क्लास लगाई थी। इसके बाद अब वीकेंड का वार (Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar) एपिसोड में सलमान खान चाहत से कुछ सवाल करते नजर आएंगे। लेटेस्ट प्रोमो में खुलासा हो गया है कि भाईजान सबूत के साथ चाहत से उनकी लव लाइफ पर बात करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के वीकेंड का वार एपिसोड का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। फैमिली वीक के बाद अब इस सप्ताह सलमान खान गुस्सा घरवालों के ऊपर फूटेगा। ऐसा मेकर्स की ओर से शेयर किए गए प्रोमो में देखने को मिल रहा है। इन दिनों चाहत पांडे (Chahat Pandey) की मां के कुछ बयानों ने घर के अंदर खूब बवाल मचाया। अब सलमान खुद इस बारे में एक्ट्रेस से खुलकर बात करते नजर आएंगे।
सलमान खान के निशाने पर आईं चाहत पांडे
कलर्स टीवी के आधिकारिक अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है। इसमें शो के होस्ट सलमान को चाहत से बात करते हुए देखा जा सकता है। सलमान वीकेंड का वार में उनकी मां के किए गए दावों पर पलटवार करते नजर आएंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने सबूत के तौर पर एक वीडियो क्लिप भी दिखाया है। प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'चाहत पांडे के खुले ऐसे राज कि उनकी बोलती बंद हो गई।'
प्रोमो में सलमान खान कहते हैं-
चाहत आपकी मम्मी ने घर के अंदर कहा था कि आपको ऐसे लड़के बिल्कुल भी पसंद नहीं है, जो दूसरी लड़कियों के आगे पीछे घूमते रहते हैं। चाहत आपकी मां ने आपको कैरेक्टर सर्टिफिकेट दे दिया, लेकिन अब हमारी टीम के पास कुछ लोगों का फोन आया और उन्होंने, जो भेजा वो हम आपको दिखाना चाहते हैं।
Photo Credit- Instagram
वीडियो क्लिप ने खोले चाहत पांडे के राज
प्रोमो में देखने को मिला कि सलमान ने सभी घरवालों को एक वीडियो क्लिप दिखाई। इसमें आवाज सुनाई देती है कि 5 साल हो गए हैं। इस पर अविनाश तुरंत प्रतिक्रिया देते हैं कि स्वीकार कर लो। सेट पर इस बारे में सभी को पता है। इसका जवाब देते हुए चाहत कहती हैं, प्लीज अविनाश ऐसा मत कर। हालांकि, चाहत ने इस बात से साफ मना कर दिया। वहीं, सलमान ने उनका रिएक्शन देखने के बाद कहा, है तो है, नहीं है तो नहीं है।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Vivian Dsena पर राशन-पानी लेकर चढ़ गए Salman Khan, काम्या पंजाबी को भी नहीं आया तरस, बोलीं- तुम्हारी पत्नी को...
इस प्रोमो के सामन आने के बाद चाहत के फैंस उनके पक्ष में खड़े हो गए हैं। वहीं, बिग बॉस लवर्स सलमान खान के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स प्रोमो पर अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं। इससे साफ हो गया है कि आने वाला एपिसोड दिलचस्प होगा।
चाहत की मां ने अविनाश को सुनाई थी खरी-खोटी
चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस में एंट्री के बाद ही अविनाश मिश्रा पर निशाना साधा था। इतना ही नहीं, उन्होंने कशिश कपूर के आरोप पर उनका साथ भी दिया था। वहीं, शो के दर्शकों ने चाहत की मां को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था। माना जा रहा है कि अविनाश के ऊपर लगाए गए आरोपों के कारण ही सलमान ने चाहत के बारे में बात की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।