Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bigg Boss 18: तूफान थमा नहीं! परिवार के बाद अब टॉप 6 को सपोर्ट करने आ रहे हैं ये खास लोग, महाभारत होना तय

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 06:08 PM (IST)

    बिग बॉस सीजन 18 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। शिल्पा शिरोड़कर के एलिमिनेट होने के बाद अब घर में सिर्फ छह कंटेस्टेंट रह गए हैं। वैसे जब लास्ट हफ्ता चलता है तो ऐसा लगता है कि सबकुछ बहुत स्मूथली चलेगा लेकिन समय का तांडव इस सीजन के तीन दिन दिखेगा। इस हफ्ते परिवार के बाद ये एक्स कंटेस्टेंट घर में आने वाले हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले से पहले घर में आएगा ट्विस्ट/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 को खत्म होने में बस अब तीन दिन बाकी हैं। इस सीजन को अपने टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल गए हैं, जिनमें चुम दरांग, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का नाम शामिल है। अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को इस सीजन का विनर बनाने के लिए फैंस एडी से चोटी का दम लगा रहे हैं और उन्हें भर-भरकर वोट्स दे रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपको ये लग रहा है कि शिल्पा शिरोड़कर के चिट्ठी पाकर एलिमिनेट होने के बाद शो में तूफान थम गया है, तो ऐसा नहीं है। इस लास्ट हफ्ते में घर में एक आखिरी ट्विस्ट आना बाकी है। परिवार और मीडिया के बाद अब टॉप 6 के सबसे बड़े सपोर्टर बिग बॉस के घर में आएंगे। सलमान खान के आखिरी दिनों में वह सितारे घर में आने वाले हैं, जो बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट एक सफर तय कर चुके हैं। घर में मौजूद करणवीर-विवियन और चुम दरांग सहित सभी छह कंटेस्टेंट को कौन-कौन से सेलिब्रिटी सपोर्ट करने आएंगे और कौन किसको सपोर्ट करेगा, पढ़ें पूरी डिटेल: 

    बिग बॉस 18 में आने वाले हैं ये छह सितारे 

    सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के बाहर तो कंटेस्टेंट अपने पसंदीदा घरवाले को ट्विटर और इंस्टाग्राम स्टोरीज डालकर सपोर्ट कर ही रहे हैं, लेकिन इसी के साथ अब बिग बॉस ने उन्हें घर में आकर अपने फेवरेट के लिए ढेर सारे वोट्स मांगने और उनकी तरफ से जवाब देने का मौका दिया है। घर में आने वाला एक कंटेस्टेंट तो ऐसा है, जिसने बाहर ऐसी पलटी मारी है कि आप भी हैरान हो जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोडकर ने घर से बाहर निकलते ही विवियन-करण की पीठ में घोंपा खंजर, इस करीबी को बताया विनर

    अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस के एक्टिविटी एरिया में एक सेटअप बनाया जाएगा, जिसमें मीडिया और बिग बॉस 18 के टॉप 6 को सपोर्ट करने वाले सितारे आमने-सामने होंगे। बिग बॉस की हर खबर पर अपडेट रखने वाले एक इंस्टाग्राम पेज ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि ईशा के लिए घर में उनके बहुत ही करीबी दोस्त शालीन भनोट आएंगे, जो इससे पहले खुद सीजन 16 का हिस्सा रह चुके हैं। अब वह ईशा के गेम को मीडिया के सामने कैसे डिफेंड करेंगे, ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।

    Photo Credit- Instagram 

    विवियन डीसेना को नहीं इसे सपोर्ट करने आएंगी काम्या पंजाबी

    ईशा सिंह को जहां शालीन भनोट समर्थन देने के लिए आएंगे, वहीं विवियन डीसेना के लिए रुबीना दिलैक घर में आकर सबकी बोलती बंद करेंगी। इसके अलावा काम्या पंजाबी भी घर में आएंगी, लेकिन इस बार वह विवियन नहीं करणवीर मेहरा को सपोर्ट करती हुई दिखाई देंगी। 

    Photo Credit- Instagram

    विवियन डीसेना को रुबीना के अलावा विकी जैन और मुनव्वर फारूकी भी सपोर्ट करते हुए दिखाई दे सकते हैं। काम्या के अलावा बरखा बिष्ट भी शो में करणवीर मेहरा को सपोर्ट करती दिखाई देंगी। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 : चल गया पता! कौन है बिग बॉस की ट्रॉफी का असली विजेता? फैन फॉलोइंग कर सकती है बड़ा खेल