Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18 Winner: 'बंदा डिजर्विंग है...', इस फाइनलिस्ट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहते हैं Munawar Faruqui

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 11:42 AM (IST)

    Bigg Boss 18 Grand Finale विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 का आज ग्रैंड फिनाले है। ईशा सिंह विवियन डीसेना करणवीर मेहरा चुम दारंग रजत दलाल और अविनाश मिश्रा में से कोई एक बिग बॉस की ट्रॉफी हासिल करने वाला है। बिग बॉस 17 के एक्स विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) इनमें से किस कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहते हैं इसका खुलासा किया है।

    Hero Image
    मुनव्वर फारूकी ने इस कंटेस्टेंट को किया सपोर्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज रात को यह फैसला हो जाएगा कि सलमान खान के शो बिग बॉस 18 की ट्रॉफी कौन ले जाएगा। प्यार, लड़ाई और ड्रामा से साढ़े तीन महीना बिग बॉस के घर में आतंक मचाने वाले 6 कंटेस्टेंट्स ग्रैंड फिनाले में पहुंच पाए हैं। आज वोटिंग के आधार पर किसी एक के हाथ में होस्ट सलमान ट्रॉफी थमाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट को जिताने के लिए सेलिब्रिटीज फैंस से वोट की अपील कर रहे हैं। बिग बॉस 18 के एक्स विनर मुनव्वर फारूकी ने भी ग्रैंड फिनाले से साफ कर दिया है कि वह किसे विनर बनाना चाहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट देने की अपील की है।

    इसे विनर बनाना चाहते हैं मुनव्वर

    मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 18 के जिस कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहते हैं, वो हैं विवियन डीसेना (Vivian Dsena)। मुनव्वर ने एक वीडियो के जरिए विवियन के लिए वोट की अपील की है। स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 7 के विनर ने कहा, "बात कुछ ऐसी है कि विवियन अब फिनाले में आ चुका है। मुझे लगता है कि उनको वोट करना चाहिए, वो बहुत डिजर्विंग आदमी हैं तो वोट करो जाकर उन्हें। मुन्नवर ने आगे कहा, "वह बहुत डिजर्विंग बंदा है। बढ़िया से खेला है, अच्छे से खेला है, डिग्निटी और डिसप्लिन मतलब मान-मर्यादा के साथ खेले हैं तो उसी मान-मर्यादा से ट्रॉफी उठाकर लेकर आएंगे।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: फिनाले से पहले Karanveer और Vivian के बीच हुआ भयंकर झगड़ा, अविनाश ने उठाया मौके का फायदा?

    ग्रैंड फिनाले में पहुंचे 6 कंटेस्टेंट्स

    शिल्पा शिरोडकर की बिग बॉस 18 से छुट्टी होने के बाद ग्रैंड फिनाले में कुल 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं जिसमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चुम दारंग, रजत दलाल, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा हैं। बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि टिकट टू फिनाले टास्क में कोई भी फाइनलिस्ट नहीं बन पाया। टास्क तो विवियन ने जीता था, लेकिन उन्होंने चुम दारंग को दे दिया था। मगर चुम ने टिकट लेने से मना कर दिया था। ऐसे में बिना किसी टिकट के 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले में आ गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: 'कट्टर फैन जिता डालो...', MC Stan ने इस कंटेस्टेंट के लिए की Vote अपील

    comedy show banner