Bigg Boss 18: मां की दी हुई टिप से शो जीत पाएंगे Rajat Dalal? फिनाले तक पहुंचने के लिए स्ट्रेटजी करेंगे फ्लिप
दर्शकों की पसंदीदा शो बिग बॉस 18 इस वक्त ऑडियंस को जमकर मसाला दे रहा है। हाल ही में सलमान खान ने वीकेंड का वार पर कंटेस्टेंट को आइना दिखाते हुए उन्हें गेम पर फोकस होने को कहा था। इसी कड़ी में अब मेकर्स ने सदस्यों के परिवार वालों को बुलाना शुरू कर दिया है जिसमें रजत दलाल की मां शो में नजर आ रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ में वीकेंड का वार पर इस बार कंटेस्टेंट को अपने परिवार वालों से बात करने का मौका मिल रहा है। हाल ही सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई थी। उन्होंने सबको उनके गेम के हिसाब से फोकस करने की सलाह दी थी जिसमें रजत दलाल भी शामिल हैं। रजत को शो की शुरुआत से ही काफी वॉयलेंट देखा गया है।
अक्सर ही दूसरे कंटेस्टेंट से फिजिकल बहस में भी पड़ जाते हैं। इसके लिए उन्हें सलमान खान, फराह खान, एकता कपूर से भी वॉर्निंग मिल चुकी है। उनके इसी रवैये को देखते हुए मेकर्स ने रजत की मां को शो में बुलाया है जिसका प्रोमो वीडियो भी सामने आ गया है।
रजत दलाल को मां से मिली खास सलाह
रजत दलाल अपनी मां को देखकर सबसे पहले नमस्ते करते हैं और अगले ही पल भावुक हो जाते हैं। रजत दलाल की मां रजत को सुझाव देती हैं कि घर में कुछ बंदे ऐसे हैं, जिनसे उन्हें सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि वे पीठ पीछे तुम्हारी बाते करते हैं। रजत दलाल की मां ने साफतौर पर दिग्विजय सिंह राठी का नाम लिया और कहा कि दिग्विजय से तुम दूर रहो, तुम उसे अपना मानते हो, लेकिन वो तुम्हें अपना नहीं मानता।
ये भी पढ़ें- Karanveer Mehra को है दो शादियां टूटने का गिल्ट, तीसरा रिश्ता शुरू करने से पहले Chum Darang से की इमोशनल बात
हिंसक बर्ताव के लिए कई बार मिल चुकी है वॉर्निंग
रजत दलाल ‘बिग बॉस 18’ में पहले दिन से ही अपना गुस्सा दिखा रहे हैं। उनकी इस शो में एंट्री ही इसलिए हुई है क्योंकि वो काफी विवादित हैं और उनके नाम कई केस और कॉन्ट्रोवर्सीज दर्ज हैं। नेशनल टीवी पर भी रजत दलाल के कारनामे रुकने का नाम नहीं ले रहे।
कई बार उन्हें छोटी छोटी बातों के लिए हिंसक होते देखा गया है। अब देखना होगा आने वाले वक्त में वो अपने बर्ताव में बदलाव लाते हैं या घर से बेघर होने का वेट।
विवियन की पत्नी नूरन ने भी दी ये खास सलाह
इससे पहले मेकर्स ने एक और प्रोमो जारी किया थी जिसमें विवियन डीसेनी की पत्नी नूरन एली उनसे तीखे सवाल करती नजर आ रही थीं। नूरन ने उन्हें याद दिलाया कि वो किस मकसद से शो में आए थे। वो सोचकर आए थे कि किसी भी हाल में वो शो जीतेंगे लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से उनका गेम बिलकुल डाउन होता चला जा रहा है।
Photo Credit- X
इसके अलावा नूरन ने बताया कि ये वो विवियन है ही नहीं। उन्होंने कहा कि आपने वादा किया था कि आप ट्रॉफी जीतेंगे लेकिन वो नजर नहीं आ रहा। इसके अलावा करणवीर को लेकर नूरन ने कहा कि उसने सीधा कहा कि वो आपका दोस्त नहीं है लेकिन फिर भी आपका उसके लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर क्यों है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।