Bigg Boss 17: सलमान के शो में एलिमिनेशन में बड़ा ट्विस्ट, रातोंरात बिग बॉस हाउस से बेघर हुआ ये मजबूत कंटेस्टेंट!
Bigg Boss 17 कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 में हर वीकेंड का वार कुछ अलग और अटपटा होते देखने को मिलता है। वहीं किसी एक कंटेस्टेंट की जर्नी भी शो में समाप्त होती है। इस बार किसकी जर्नी बिग बॉस हाउस में खत्म होगी इसे लिए एक नाम सामने आया है। बिग बॉस इस बार एलिमिनेशन में बड़ा ट्विस्ट लाते नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) का होस्ट किए जाने वाले शो 'बिग बॉस 17' में मेकर्स कुछ नया और मजेदार करते देखे जाते हैं। हर हफ्ते किसी एक कंटेस्टेंट को एलिमिनेट होना पड़ता है। मगर उसे बेघर करने का रास्ता आसान न होकर ट्विस्ट और टर्न्स से भरा होता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है।
अंकिता-विक्की के वीआईपी ट्रीटमेंट का हुआ खुलासा
'बिग बॉस 17' के रविवार का एपिसोड खान ब्रदर्स- अरबाज और सोहेल होस्ट करते हैं। जबकि, सोमवार से शनिवार के एपिसोड की मजेबानी सलमान खान करते हैं। इस बार के एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को कॉन्ट्रैक्ट में दिए जाने वाले वीआईपी ट्रीटमेंट का खुलासा हुआ, जिससे घरवालों का बिग बॉस पर ही गुस्सा फूट पड़ा। लेकिन धमाका यहीं खत्म होते नहीं नजर आ रहा। सामने आई जानकारी के अनुसार, इस बार शॉकिंग एविक्शन होने वाला है।
'बिग बॉस 17' से बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट!
'बिग बस 17' का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को किसी एक को बेघर करने के लिए उसका नाम लेना है। जिगना वोरा, नील का नाम लेती हैं। वह तर्क देती हैं कि नील का ज्यादा कोई कॉन्ट्रिब्युशन नहीं है। वहीं, इसके बाद बिग बॉस लिविंग एरिया में घरवालों को बुलाकर कहते हैं कि तीन सदस्य में से कोई एक अभी के अभी बेघर हो जाएगा। ये सुनते ही कंटेस्टेंट्स के चेहरे का रंग उड़ जाता है।
'बिग बॉस 17' की पल-पल की अपडेट देने वाले द खबरी पेज के अनुसार, इस बार नावेद सोल का पत्ता शो से कट जाएगा। इस हफ्ते शो में उनकी आखिरी जर्नी होगी।
घर में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
बिग बॉस 17 में आगे के फॉर्मेट में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। शो में कुछ और वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: टॉप 5 से बाहर होते-होते बचीं मनारा चोपड़ा, पहली पोजिशन पर इस कंटेस्टेंट ने जमाया कब्जा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।