Move to Jagran APP

Bigg Boss 17: टॉप 5 से बाहर होते-होते बचीं मनारा चोपड़ा, पहली पोजिशन पर इस कंटेस्टेंट ने जमाया कब्जा

बिग बॉस 17 में हर वीकेंड का वार कोई न कोई कंटेस्टेंट सलमान खान के गुस्से का शिकार होता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा। मगर इन सबके बीच कुछ कंटेस्टेंट्स हैं जो जनता के दिलों में जगह बना पाने में कामयाब रहे हैं। इन कंटेस्टेंट्स ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। इनमें से कुछ की फाइनल राउंड तक पहुंचने की मजबूत दावेदारी जताई गई है।

By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniPublished: Sat, 18 Nov 2023 06:43 PM (IST)Updated: Sat, 18 Nov 2023 06:43 PM (IST)
File Photo of Mannara Chopra, Munawar Faruqui, Isha Malviya and Aishwarya Sharma

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' हर हफ्ते किसी नए ट्विस्ट और टर्न के साथ हाजिर होता है। हालिया एपिसोड में अंकिता लोखंडे ने प्रेग्नेंसी टेस्ट करने की बात कहकर विक्की के साथ ही व्यूअर्स तक को चौंका दिया। वहीं, ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के बीच लव की कौन सी खिचड़ी पक रही है, ये बात अब भी फैंस की समझ से परे नजर आ रही है। उधर, सलमान खान का घरवालों की नौटंकी को लेकर सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है।

टॉप 5 में आए कई कंटेस्टेंट्स

सलमान खान हर वीकेंड का वार में किसी न किसी कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आते हैं। मगर इस बार उनके गुस्से के लपेटे पूरा घर आने वाला है। इन सबके बावजूद कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जो जनता के फेवरेट बने हुए हैं। इनका अपने लिए स्टैंड लेना और दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ बॉन्डिग ने इन्हें टॉप 5 में बनाए रखा है। इनमें अंकिता लोखंडे से लेकर मनारा चोपड़ा तक का नाम शामिल है।

पांचवीं पोजिशन पर आया ये खिलाड़ी

ऑरमैक्स मीडिया ने टॉप 5 'बिग बॉस 17' कंटेस्टेंट्स की वीकली रिपोर्ट जारी की है। इसमें पांचवी पोजिशन मनारा को मिली है। यह भले ही आखिरी पोजिशन है, लेकिन इससे मनारा को ही फायदा हुआ है क्योंकि पिछली रैंकिंग रिपोर्ट में उनका नाम टॉप 5 से गायब था। मनारा से एक पायदान ऊपर विक्की जैन हैं।

टॉप 3 में शामिल हुए ये कंटेस्टेंट्स

इस लिस्ट में पिछले दो बार की तरह इस बार भी पहली पोजिशन मुनव्वर फारुकी की कायम है। वहीं, दूसरी पोजिशन अंकिता लोखंडे को मिली है। जबकि, तीसरे नंबर पर ऐश्वर्या शर्मा हैं, जिनसे अंकिता की पहले दिन से नहीं बनती।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: एमसी स्टैन ने सलमान खान के साथ खेला क्रिकेट मैच, 'बिग बॉस 17' के विनर के नाम से उठाया पर्दा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.