Bigg Boss 17: दिवाली पर बेटे का वीडियो देख फूट-फूट कर रोए मुनव्वर फारुखी, इमोशनल कर देगा ये वीडियो
फेमस शो बिग बॉस 17 में इस बार के वीकेंड का वार में काफी कुछ नया होते देखने को मिलने वाला है। जहां सलमान कटरीना कैफ और भारती सिंह के साथ ढेर सारी मस्ती करते देखे जाएंगे तो वहीं घरवालों को उनकी फैमिली की तरह से दिवाली पर मैसेज दिया जाएगा। वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स की फैमिली का वीडियो दिखाया जाएगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में हर ओर दिवाली की धूम मची है। लोग इस फेस्टिवल को धूमधाम से मनाते हैं। वहीं, रियलिटी शो में दिवाली स्पेशल एपिसोड शूट किए गए हैं। फेमस शो 'बिग बॉस 17' को लेकर इन दिनों बज बना हुआ है। इस शो को लेकर हर पल नई अपडेट्स सामने आती हैं। पिछले वीकेंड का वार में सलमान ने कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई थी। वहीं, आने वाले एपिसोड में सलमान उन्हें परिवार का तोहफा देंगे।
'बिग बॉस' का दिवाली गिफ्ट
'बिग बॉस 17' को शुरू हुए एक महीने का समय बीतने वाला है। कंटेस्टेंट्स लगभग 27 दिनों से घर परिवार से दूर बिग बॉस हाउस में रह रहे हैं। उनके बीच अक्सर छोटी-छोटी बात लेकर झगड़े हो रहे हैं, जो शो का हाईलाइटिंग प्वाइंट बना रहता है। इस रविवार बिग बॉस 17 में दिवाली स्पेशल एपिसोड दिखाया जाएगा, जिसमें घर वालों के घरवालों का वीडियो मैसेज सलमान प्ले करेंगे। 'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स अपने घरवालों का प्यार देख इमोशनल हो जाते हैं।
मुनव्वर के लिए बेटे ने कही दिल छूने वाली बात
मुनव्वर फारुखी के लिए उनके बेटे का संदेशा आता है। वह कहते हैं, ''आई लव यू पापा, आई मिस यू। जीत कर आना।'' इसके बाद अंकिता और ऐश्वर्या की फैमिली के वीडियो प्ले होते हैं। दोनों को उनके पेरेंट्स जीतने का आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार देते हैं। अंकिता और ऐश्वर्या अपने पेरेंट्स का वीडियो देख खुद के आंसू नहीं रोक पातीं। इतना ही नहीं, बल्कि मेहमान बनकर आईं कॉमेडियन भारती सिंह भी वीडियो देख रो देती हैं।
View this post on Instagram
दिवाली एपिसोड में होंगी कटरीना कैफ भी
बिग बॉस की इस बार की दिवाली कटरीना कैफ के साथ मनाई जाएगी। वह यहां सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' को प्रमोट करेंगी। मूवी रविवार 12 नवंबर को रिलीज हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।