Bigg Boss 17 Voting: सभी फाइनलिस्ट को पीछे छोड़ते हुए इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी, मिले बंपर वोट्स
Bigg Boss 17 फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 17 का सफर टेलीविजन पर कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। शो में मुनव्वर फारुकी मनारा चोपड़ा अभिषेक कुमार अंकिता लोखंडे और अरुण माशेट्टी के बीच तगड़ा मुकाबला होते देखने को मिल रहा है। इस बीच लाइव वोटिंग में कौन किससे आगे है इसकी जानकारी भी सामने आ गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Voting: फेमस शो 'बिग बॉस 17' ग्रैंड फिनाले की रात से बस एक दिन की दूरी पर है। सलमान खान (Salman Khan) बस कुछ ही घंटों में इस सीजन के विनर के नाम की घोषणा करेंगे। कंटेस्टेंट्स के साथ ही फैंस में भी यह जानने की इच्छा तेज है कि इस बार ट्रॉफी कौन लेकर जाएगा। अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को जिताने के लिए सभी जमकर वोट्स कर रहे हैं।
बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट्स के लिए वोटिंग ट्रेंड
आम लोगों के साथ ही सेलिब्रिटीज तक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को वोट करने की अपील कर रहे हैं। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी और मनारा चोपड़ा के बीच तगड़ा मुकाबला है। फैंस इन्हें जमकर वोट कर रहे हैं। इस बीच इन कंटेस्टेंट्स के वोटिंग ट्रेंड सामने आ चुके हैं। वोटिंग ट्रेंड के अनुसार, टॉप 3 में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
टॉप 3 में बदलाव
पिछले कई हफ्तों से 'बिग बॉस मीटर', 'बिग बॉस किंग' और ऑरमैक्स मीडिया की लिस्ट में भी एक ही कंटेस्टेंट बाजी मार रहा है। वहीं, फिनाले वोटिंग में टॉप 3 में मुनव्वर, अभिषेक और मनारा का नाम आगे था। सामने आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, टॉप 3 की इस लिस्ट में बदलाव होता देखने को मिल रहा है। इसी के साथ वोटिंग लाइन से ये भी क्लियर है कि विनर कौन हो सकता है।
इसे मिले सबसे ज्यादा वोट्स
शनिवार सुबह 10 बजे तक मुनव्वर फारुकी को सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं। उनके बाद दूसरी पोजिशन पर अभिषेक कुमार हैं। तीसरे नंबर पर अंकिता लोखंडे, चौथे पर मनारा और पांचवें पर अरुण माशेट्टी हैं। इस लिस्ट में अभी तक टॉप 3 में मनारा बनी हुई थीं, लेकिन फिलहाल उनकी पोजिशन खिसक कर एक पायदान नीचे आ गई है।
ग्रैंड फिनाले की टाइमिंग
ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 17 Grand Finale) रविवार शाम 6 बजे से शुरू होगा, जो कि रात 12 बजे तक चलेगा। इसके बाद ऑडियंस को इस सीजन का विनर मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: Vicky Jain की पूर्वा राणा के साथ रोमांटिक फोटो वायरल, भड़के फैंस बोले- 'इसलिए अंकिता को हमेशा टेंशन होती है'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।