Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vicky Jain की पूर्वा राणा के साथ रोमांटिक फोटो वायरल, भड़के फैंस बोले- 'इसलिए अंकिता को हमेशा टेंशन होती है'

    Updated: Sat, 27 Jan 2024 11:29 AM (IST)

    बिग बॉस 17 से विक्की जैन का सफर खत्म हो चुका है। हालांकि उनकी पत्ती अंकिता लोखंडे फिनाले की रेस में बनी हुई हैं। अंकिता के फैंस और फ्रेंड्स उनके लिए जमकर वोट कर रहे हैं। विक्की ने भी अंकिता को विनर बनता देखने की ख्वाहिश जाहिर की है। इस बीच विक्की की एक फोटो वायरल हो रही है जिसके लिए उन्हें खरी खोटी सुनाई गई।

    Hero Image
    पूर्णा राना और विक्की जैन. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बिग बॉस 17' के मजबूत कंटेस्टेंट रहे विक्की जैन (Vicky Jain) शो से बाहर आने के बाद लगातार अपनी बीवी अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में बात कर रहे हैं। इसी के साथ उन्हे बिग बॉस 17 के बाकी एक्स कंटेस्टेंट्स के साथ पार्टी करते भी देखा जा रहा है। कुछ दिन पहले उन्होंने ईशा मालवीय, आयशा खान और सना रईस खान के साथ पार्टी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। मगर इसमें एक फोटो ऐसी रही, जिसके कारण विक्की को बुरी तरह लताड़ा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की की इस तस्वीर पर मचा बवाल

    'बिग बॉस 17' में अगर किसी कंटेस्टेंट के सबसे ज्यादा लड़ाई झगड़े हुए हैं, तो वो विक्की (Vicky Jain) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के। दोनों के दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ झगड़ा होने के साथ ही दूसरे कंटेस्टेंट्स से भी तू-तू मैं मैं हुई है। बीच में हालात इतने बिगड़े कि घरवालों को शो में आकर समझाना पड़ा गया। अंकिता को विक्की की मनारा (Mannara Chopra) के साथ क्लोजनेस पसंंद नहीं थी। दोनों का इस बात पर झगड़ा भी हुआ था। वहीं, अब एक ऐसी फोटो सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। 

    विक्की पर भड़के फैंस

    विक्की की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस पूर्वा राणा (Purva Rana) के साथ क्लोज फोटो वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे को बेहद करीब से पकड़े नजर आ रहे हैं। रोमांटिक अंदाज में इनकी फोटो यूजर्स को रास नहीं आई। फैंस ने विक्की को निशाने पर लिया है। एक ने कमेंट किया, 'दुश्मन मिले हजार, पर विक्की जैसा पति न मिले चिनार।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'इनकी मम्मी को लगता है मेरा बेटा कुछ नहीं करता।' एक ने लिखा, 'अब समझ आया अंकिता को हमेशा टेंशन क्यों होती है। विक्की ऐसे कैसे किसी और के साथ पोज दे सकते हैं।'

    पूर्वा राणा ने दिया मुंह तोड़ जवाब

    ट्रोल करने वालों को पूर्वा राणा ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने अंकिता लोखंडे के फैंस पर उनके खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया। पूर्वा राणा ने अपनी इसी तस्वीर पर कमेंट बॉक्स में लिखा, 'इतनी नफरत क्यों दोस्तों? मेरे दोनों सबसे अच्छे दोस्त बहुत खुश हैं, सबसे मजेदार हैं और हमेशा साथ रहते हैं। तमाशा मत ढूंढो, क्योंकि किसी को कुछ मिलने वाला नहीं है।'

    फिनाले कंटेस्टेंट हैं अंकिता लोखंडे

    विक्की जैन टॉप 6 में आकर बाहर हो गए। वहीं, अंकिता टॉप 5 में फिनाले की कंटेस्टेंट हैं। उनका मुकाबला मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी से है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Winner: रैपर बादशाह जानते हैं बिग बॉस 17 के विनर का नाम? बोले- 'मुझे कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन...'