Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब वो चली गई, मैं पागल हो गया...' ईशा के साथ रिलेशन पर अभिषेक ने किया खुलासा, आयशा के सामने बयां किया हाल ए दिल

    Updated: Wed, 17 Jan 2024 01:28 PM (IST)

    Bigg Boss 17 बिग बॉस के हर सीजन में कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच नए रिश्ते बनते दिखते हैं तो कुछ के बिगड़ते नजर आते हैं। इस बार के सीजन में नए रिश्ते तो किसी के नहीं बने लेकिन पुराने रिश्तों में दरार जरूर पड़ते देखने को मिल रही है। हालिया एपिसोड में अभिषेक ने ईशा के साथ अपने रिलेशन पर बात की।

    Hero Image
    ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार (बिग बॉस 17)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बिग बॉस 17' शो बस कुछ ही दिनों का मेहमान है। इस बार के सीजन में नए रिश्तों से ज्यादा पुराने रिश्तों पर बहस देखने को मिली। अंकिता और विक्की के आपसी झगड़े अक्सर होते देखने को मिलते हैं। इन झगड़ों के कारण उनके रिलेशन को लेकर कई बार बातें हुई हैं। अंकिता-विक्की के अलावा ईशा-अभिषेक और मुनव्वर-आयशा के रिलेशन को लेकर भी कई बातें हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलेशन्स पर कंटेस्टेंट्स ने की बात

    'बिग बॉस 17' में अब सिर्फ 8 ही कंटेस्टेंट्स बचे हैं। घर में जैसे-जैसे लोग कम होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे इनका कॉम्पटीशन बढ़ता जा रहा है। हालिया एपिसोड में अभिषेक और आयशा ने एक दूसरे से अपने रिलेशन पर बात की। वहीं, मनारा ने विक्की से मुनव्वर के बारे में बात की। 

    'मुनव्वर को नहीं है फीलिंग'

    विक्की ने मनारा से कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मुनव्वर को किसी के लिए कोई फीलिंग है। इस पर मनारा ने कहा कि आयशा के मन में उसके लिए फीलिंग्स हैं। सारा दिन मंडराती रहती है। विक्की और मनारा को बातें करता देख आयशा, अभिषेक से मनारा कहती हैं कि उन्हें भाई से पता चला था कि मनारा पीठ पीछे सबकी चुगली करती हैं। 

    'मैं उसे पागलों की तरह प्यार करता था'

    आयशा और मुनव्वर के बारे में सुन अभिषेक ने मनारा से अपने पास्ट रिलेशन पर बात की। उन्होंने बताया, ''एक इंसान, उसी के लिए पागल। हद से ज्यादा पागल। मैं उसे पागलों की तरह प्यार करता था। मैं अपने दोस्तों को कहता था कि कुछ नहीं हुआ है। एक लड़की ने ही तो छोड़ा है। लेकिन जब उसने छोड़ा, तो मैं छह महीने के लिए पागल हो गया। अगर समर्थ थोड़ा लेट आता, तो उसे कुछ और ही देखने को मिलता। हम एक दूसरे के क्लोज आ रहे थे।''

    विक्की को दी ये सलाह

    बाद में अभिषेक ने विक्की को सलाह दी कि वह अपना गुस्सा कुछ कम करें। उन्होंने ईशा के साथ अपने रिलेशन का एग्जाम्पल दिया। अभिषेक ने बताया कि ईशा के साथ वह एग्रेसिव थे, इसलिए भी चीजें नहीं चल पाईं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 से बाहर आए समर्थ जुरेल ने एलिमिनेशन पर निकाली भड़ास! बोले- उकसाए जाने के बावजूद नहीं तोड़ा रूल