Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17 से बाहर आए समर्थ जुरेल ने एलिमिनेशन पर निकाली भड़ास! बोले- उकसाए जाने के बावजूद नहीं तोड़ा रूल

    Bigg Boss 17 सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। यह शो ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है। फिनाले के लिए कंटेस्टेंट्स में जंग जारी है। वहीं समर्थ जुरेल फिनाले राउंड में शामिल होने से चूक गए। वह एलिमिनेट हो चुके हैं। उन्होंने बाहर आकर अपने एलिमिनेशन और बिग बॉस 17 में सफर को लेकर काफी कुछ कहा।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 16 Jan 2024 02:52 PM (IST)
    Hero Image
    समर्थ जुरेल (फाइल फोटो) फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बिग बॉस 17' से समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) का सफर खत्म हो चुका है। उनका जाना कई लोगों को अच्छा लगा, तो कुछ को उनका एक्जिट पसंद नहीं आया। समर्थ को अभिषेक को पोक करने और उनसे थप्पड़ खाने के बाद एविक्ट किया गया। इस इंसीडेंट के बाद से ही वह यूजर्स के निशाने पर थे। उन्हें बिग बॉस के फैसले पर ही बाहर किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिनाले का हिस्सा बनने से चूके समर्थ

    समर्थ शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए थे। उनके आने के बाद ईशा का गेम जरूर चेंज हुआ। घर में उनके झगड़े हुए, तो कई बार उन्होंने अपनी मस्ती से लोगों का एंटरटेनमेंट भी किया। हालांकि, उनकी एक गलती की वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और वह फिनाले तक पहुंचने से चूक गए। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने एलिमिनेशन और बिग बॉस में सफर के बारे में बात की है। 

    ईशा से रिलेशन से अलग भी दिखाई पर्सनालिटी

    समर्थ ने जब शो में एंट्री ली थी, तब बताया था कि वह ईशा के ब्वॉयफ्रेंड हैं। शुरुआत में ईशा ने उन्हें एक्सेप्ट नहीं किया, लेकिन बाद में कबूल किया कि वह दोनों रिलेशन में हैं। इस शो में बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ लड़ाई के अलावा समर्थ और ईशा की बॉन्डिंग भी देखने को मिली। अब जब वह शो से बाहर हो चुके हैं, तो उन्होंने अपने एविक्शन पर बात की है। समर्थ ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह शो से एलिमिनेट होना डिजर्व करते थे। 

    'उकसावे के बावजूद नहीं तोड़ा रूल'

    एबीपी लाइव को दिए इंटरव्यू में समर्थ ने कहा कि घर में किसी बेहूदा हरकत से लाइमलाइट गेन करने के बगैर मैंने अपनी पर्सनालिटी डिस्कवर की। मैंने अपनी प्रेजेंस फील कराई और साबित किया कि ईशा से रिलेशन के बगैर भी मेरी पर्सनालिटी है। उन्होंने कहा, ''मुझे गर्व है कि मैंने उकसावे के बावजूद कभी भी घर के नियमों का उल्लंघन नहीं किया और जिस तरह से मेरे पेरेंट्स ने मुझे पाला, उसी के अनुसार जीया। दर्शकों द्वारा हरी झंडी और मनोरंजन के रूप में मनाया जाना वास्तव में खुशी की बात है।''

    'मेरा बाहर होना लायक नहीं'

    समर्थ ने कहा, 'बिग बॉस में बड़े फिल्म और टेलीविजन स्टार्स को देखने का सुनहरा मौका था। वह जिन्हें मैंने एडमायर किया है, उन्हें देखने का बड़ा मौका था। मुझे नहीं लगता कि मेरा बाहर निकलना उचित था। घर में आए हर स्टार मेहमान ने मेरे द्वारा लाए गए मनोरंजन को स्वीकार किया। मुझे उम्मीद है कि व्यूअर्स भी मेरी मस्ती से एंटरटेन हुए होंगे।'

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: मनारा को लाल मिर्च से किया टॉर्चर, अंकिता ने लगाई अभिषेक को वैक्स स्ट्रिप, फिनाले के लिए हदें हुई पार