Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: टॉप 5 में हुई अभिषेक कुमार की एंट्री, डगमगाई अंकिता लोखंडे की कुर्सी, ट्रॉफी के करीब ये कंटेस्टेंट

    Updated: Sun, 07 Jan 2024 04:54 PM (IST)

    Bigg Boss 17 फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 17 ग्रैंड फिनाले के करीब है। शो खत्म होने से पहले काफी ट्विस्ट और टर्न दिखाए जा रहे हैं जिससे व्यूअर्स की इंट्रेस्ट लेवल बरकरार है। सलमान खान के शो में अभिषेक और समर्थ का झगड़ा इस वीक का हाइलाइटिंग प्वाइंट रहा। थप्पड़ मारने के बाद भी अभिषेक की पॉपुलैरिटी में कमी नहीं देखने को मिली।

    Hero Image
    अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी और अंकिता लोखंडे की फाइल फोटो

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बिग बॉस 17' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अभिषेक कुमार के एक्जिट ने फैंस का दिल तोड़ कर रख दिया। हालांकि, अब वह वापस आ चुके हैं और गेम रीस्टार्ट कर दिया है। अभिषेक की आते ही अंकिता लोखंडे से बहस हो गई। उन्होंने मुनव्वर फारुकी को भी नहीं बख्शा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉप 5 में अभिषेक ने बनाई जगह

    अभिषेक की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके बेघर होने पर फैंस ने समर्थ और ईशा के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया। यहां तक कि मेकर्स को भी नहीं छोड़ा। ये उनकी पॉपुलैरिटी का ही नतीजा है कि टॉप फाइव में अपनी जगह बना पाने में वो कामयाब रहे हैं।

    ऑरमैक्स मीडिया ने बिग 'बॉस 17' के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की है। पॉपुलैरिटी के अनुसार इसमें अभिषेक को पांचवा स्थान मिला है। ये लिस्ट एक तरह से टॉप 5 फाइनिल्ट का भी इशारा करती है, जिनका चेहरा 'बिग बॉस 17' के आखिरी एपिसोड में देखने को मिल सकता है।

    तीसरे नंबर पर आई ये खिलाड़ी

    अभिषेक से एक पायदान ऊपर हैं उन्हें बेघर करने का फैसला सुनाने वालीं अंकिता लोखंडे। वहीं, उनसे एक कदम आगे हैं प्रियंका चोपड़ा की कजिन मनारा चोपड़ा। बता दें कि मनारा और अंकिता की आपस में बिलकुल नहीं बनती। शो में दोनों बीच अक्सर तू तू-मैं मैं होते देखने को मिलती है।

    ट्रॉफी ले जाएगा ये कंटेस्टेंट?

    इस लिस्ट में हमेशा की तरह इस बार भी मुनव्वर फारुकी का नाम है। वह पिछले कई हफ्तों से नंबर वन की पोजिशन पर बने हुए हैं। ऐसे में उनके शो जीतने के चांसेज सबसे ज्यादा हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर विक्की जैन हैं, जो कि पिछली बार तीसरे नंबर पर थे। यानी इस बार पॉपुलैरिटी चार्ट में उन्हें फायदा हुआ है।

    यह भी पढ़ें: मां को देख फूट-फूट कर रोए अभिषेक कुमार, Bigg Boss 17 में पहुंची विक्की जैन की मां, बोलीं- 'छोड़ूंगी नहीं उसको'