Bigg Boss 17: 'मैं यहां नाक कटाने नहीं आया', Ankita Lokhande पर फिर भड़के विक्की जैन, लोगों ने किया ट्रोल
Bigg Boss 17 रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 में अंकिता लोखंडे और उनके बिजनेसमैन पति विक्की जैन ने बतौर कपल एंट्री की। यूं तो सोशल मीडिया पर उनकी केमिस्ट्री को बहुत सराहा जाता है लेकिन बिग बॉस के घर में उनके रिश्ते में दरार पैदा होती दिख रही है। एक बार फिर अंकिता और विक्की के बीच झगड़ा हो गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17: सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) का रियल लाइफ बॉन्ड देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यूं तो सोशल मीडिया पर ये कपल मोस्ट फेवरेट है, लेकिन असल जिंदगी में दोनों कैसे साथ रहते हैं, ये जानने के लिए लोग बेताब थे। मगर बिग बॉस के घर में लगातार उनका रिश्ता बिगड़ता जा रहा है।
जबसे 'बिग बॉस सीजन 17' शुरू हुआ है, अंकिता लोखंडे को अपने बिजनेसमैन पति विक्की जैन से शिकायत रहती है कि वह उन्हें समय नहीं दे रहे हैं। पिछले एपिसोड में उनके बीच काफी बहस हुई थी और विक्की का पारा हाई हो गया था। अब एक बार फिर अंकिता के बिहेवियर से विक्की इरिटेड हो गए हैं, जिसके बाद उनका गुस्सा अपनी पत्नी पर फूट गया है।
फिर हुआ अंकिता लोखंडे का पति के साथ झगड़ा
'बिग बॉस 17' के हालिया प्रोमो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के झगड़े की झलक दिखाई गई। अंकिता उदास होकर कहती हैं कि उन्हें लगा था कि विक्की उनकी ताकत हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। अंकिता कहती हैं, "मुझे लगा था तू मेरी ताकत है, लेकिन नहीं है।" अंकिता की ये बात सुनकर विक्की जैन का पारा चढ़ जाता है और अपनी पत्नी पर भड़क जाते हैं।
View this post on Instagram
विक्की पत्नी अंकिता से कहते हैं, "मैं क्या दिन भर तुम्हारे पीछे घूमता रहूं। मैं नहीं कर सकता। मैं यहां नाक कटाने नहीं आया हूं।" बात यहीं खत्म नहीं होती है। विक्की, अंकिता के साथ एक बुरे फेज को याद करते हैं, लेकिन इस बात से एक्ट्रेस नाराज हो जाती हैं और कहती हैं, "हर बार उस टॉपिक को क्यों लाते हैं।"
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: कौन हैं अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन? 100 करोड़ की नेट वर्थ और इस क्रिकेट टीम के हैं मालिक
ट्रोल हुए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का यूं बार-बार शो में झगड़ा करना, लोगों को खटक रहा है। नेटिजंस का मानना है कि वे फुटेज के लिए नाटक कर रहे हैं और रुबीना दिलैक व अभिनव शुक्ला को कॉपी कर रहे हैं, जो 'बिग बॉस 16' में बतौर कपल नजर आए थे।
एक यूजर ने कहा, "रुबीना अभिनव पार्ट 2। लग रहा सब पहले से प्लान किया गया है।" एक ने कहा, "दोनों रुबीना-अभिनव की कॉपी कर रहे हैं।" एक और शख्स ने लिखा, "क्या एक्टिंग है।" एक ने इस लड़ाई को फेक बताया। एक नेटिजन ने लिखा, "डेली सेम ड्रामा, सेम डायलॉग।" वहीं, कुछ लोग अंकिता को पॉजेसिव बता रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।