Move to Jagran APP

Bigg Boss 17: कौन हैं अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन? 100 करोड़ की नेट वर्थ और इस क्रिकेट टीम के हैं मालिक

बिग बॉस 17 विक्की कौशल का दूसरा रियलिटी शो है। इससे पहले उन्होंने स्मार्ट जोड़ी में पार्टिसिपेट किया था। जहां अंकिता लोखंडे भी उनके साथ थीं। दोनों ने स्मार्ट जोड़ी में न केवल हिस्सा लिया था बल्कि उसे जीता भी था। अब इनकी सुपरहिट जोड़ी बिग बॉस 17 में धमाल मचाने आई है।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraPublished: Fri, 20 Oct 2023 04:23 PM (IST)Updated: Fri, 20 Oct 2023 04:23 PM (IST)
कौन हैं अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन? (Instagram Image)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 में एंटरटेनमेंट के साथ कई अलग-अलग फील्ड से सेलेब्स ने हिस्सा लिया। इनमें टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की कौशल भी हैं, जो बिजनेस बैकग्राउंड से आते हैं। आज यहां उन्हीं के बारे में बात करेंगे।

बिग बॉस 17, विक्की कौशल का दूसरा रियलिटी शो है। इससे पहले उन्होंने स्मार्ट जोड़ी में पार्टिसिपेट किया था। जहां अंकिता लोखंडे भी उनके साथ थीं। दोनों ने स्मार्ट जोड़ी में न केवल हिस्सा लिया था, बल्कि उसे जीता भी था। अब इनकी सुपरहिट जोड़ी बिग बॉस 17 में धमाल मचाने आई है।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: ऐश्वर्या शर्मा को सौंदस मौकाफिर ने बताया ओवर एक्टिंग की दुकान, खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर साधा निशाना

क्या करते हैं विक्की जैन ?

विक्की जैन के एजुकेशनल बैक ग्राउंड की बात करें तो वो एक एमबीए डिग्री होल्डर हैं। विक्की एक बड़े बिजनेसमैन हैं। उनके कई अलग-अलग बिजनेस हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अभी वो महावीर इंस्पायर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

कितनी है विक्की जैन की नेटवर्थ ?

विक्की इसके अलावा कोल ट्रेडिंग, वॉशरी ऑपरेशन, लॉजिस्टिक्स, बिजली, हीरे और रियल एस्टेट समेत कई बिजनेस से जुड़े हुए हैं। विक्की जैन, बॉक्स क्रिकेट लीग की टीम मुंबई टाइगर्स के को- ओनर भी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल मिलाकर 100 करोड़ की नेट वर्थ है।

कब हुई अंकिता और विक्की की शादी ?

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के रिलेशनशिप की बात करें तो दोनों ने लंबे वक्त तक एक- दूसरे को डेट किया है। 14 दिसंबर, 2021 को विक्की और अंकिता ने मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग की थी।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: अंकिता के झगड़े के बीच आपस में भिड़े विक्की और नील भट्ट, क्या टूट जाएगी दोनों की मजबूत दोस्ती?

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस 17 में शामिल कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो शो में 17 सेलेब्स ने हिस्सा लिया है। इनमें विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के साथ अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा, नाविद सोले, मुनव्वर फारूकी, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, सना रईस खान, सोनिया बंसल, अनुराग डोभाल (यूके07 राइडर), जिगना वोरा, फिरोजा खान (खानजादी),सनी आर्या (तहलका प्रैंक), रिंकू धवन और अरुण श्रीकांत मशेट्टी (अचानक भयानक) का नाम शामिल है।  


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.