Bigg Boss 17 Written Update Day 5: बाबू भैया 2 करोड़ देकर बिग बॉस से जाने के लिए तैयार, TV को लेकर मचा घमासान
Bigg Boss 17 Written Update Day 5 रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 में हर दिन हंगामे हो रहे हैं। पांचवें दिन भी भयंकर लड़ाई हुई। खानजादी ने जहां अभिषेक कुमार पर गंभीर आरोप लगाया वहीं विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच भी गंदी लड़ाई हुई। रिटन अपडेट में जानें बिग बॉस के घर में पांचवें दिन और क्या-क्या हुआ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Written Update 20 October: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 17' के घर में आए दिन घमासान हो रहे हैं। शुक्रवार के एपिसोड में भी कई कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई देखने को मिली। आइए, आपको बताते हैं कि पांचवे दिन बिग बॉस के घर में क्या-क्या हुआ।
ऐश्वर्या और अंकिता के बीच पड़ी फूट
सोनिया बंसल और मनारा चोपड़ा के बीच खटपट शुरू हो जाती है। ऐश्वर्या शर्मा, सोनिया बंसल से बात करने जाती हैं, तभी अंकिता बीच में आ जाती हैं। ऐश्वर्या उन्हें एक सेकेंड रुकने के लिए कहती हैं तो अंकिता भड़क जाती हैं। फिर दोनों के बीच बहस हो जाती है। ऐश्वर्या बाद में पति नील भट्ट से कहती हैं कि अंकिता फालतू उन पर चढ़ गई थीं। बाद में अंकिता, ऐश्वर्या के साथ अपने गिले-शिकवे मिटाने आईं और दोनों गले मिलकर सब ठीक कर लिया। वहीं, नील भट्ट ने इसे अंकिता का ढोंग बताया।
सोनिया बंसल और मनारा चोपड़ा के बीच हुई भयंकर लड़ाई
सोनिया बंसल और मनारा चोपड़ा के बीच भी अनबन देखने को मिली। मनारा को सोनिया से शिकायत थीं कि वह उन्हें इंस्टिगेट करती हैं। जब वह सोनिया से बात करने गईं तो वह सुनने की बजाय उन पर भड़क गईं और कहा कि उनके पास दिमाग नहीं है। मनारा भी काफी हाइपर हो जाती हैं। फिर अंकिता, सोनिया को समझाती हैं, उधर मनारा रिंकू से सोनिया के साथ हुई अनबन के बारे में बताती हैं। सोनिया जैसे ही मनारा से बात करने जाती हैं। इतने में वह रिंकू से कहती हैं कि मैटर समझ लेना आप तो समझदार हैं, मेरी बात समझेंगी, इस बात से 'जिद' एक्ट्रेस नाराज हो जाती हैं।
मनारा सोनिया से कहती हैं, "आपको क्या लगता है मुझमें दिमाग नहीं है।" फिर सोनिया कहती हैं, 'बिग बॉस क्या आप ऐसे लोगों को भी सिलेक्ट करते हैं?' मनारा आगबबूला हो जाती हैं और पूछती हैं कि क्या उन्हें पता है कि वह क्या-क्या कर चुकी हैं, उन्होंने क्या अचीव किया है और वह कितनी-पढ़ी लिखी हैं। दोनों के बीच गरमा-गरमी शुरू हो जाती है। मनारा बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाती हैं। मुनव्वर उन्हें समझाते हैं। बाद में मनारा, सोनिया के साथ अपनी लड़ाई को सुलझा लेती हैं।
परिणीति की शादी के बारे में पूछने पर नाराज हुईं मनारा चोपड़ा
दिल वाले रूम में अंकिता लोखंडे, ईशा मालवीय, मनारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी बैठे होते हैं। इतने में मुनव्वर, मनारा से पूछते हैं कि क्या वह बहन परिणीति की शादी में गई थीं। इस बात से मनारा नाराज होकर वहां से चली जाती हैं। फिर मुनव्वर उनके पीछे जाकर उनसे बात करके मिसअंडरस्टैंडिंग को ठीक करते हैं। मनारा कहती हैं कि उन्होंने अपने दम पर नाम कमाया है और वह शो में अपनी खुद की पर्सनैलिटी दिखाना चाहती हैं, ना कि किसी और का नाम लेकर। मुनव्वर उन्हें समझाते हैं कि उन्हें नहीं पता था इस बारे में और मनारा भी मान जाती हैं।
अंकिता लोखंडे पर भड़के विक्की जैन
शो की शुरुआत से ही विक्की जैन बहुत एक्टिव नजर आए हैं। वहीं, अंकिता लोखंडे को इस बात से प्रॉब्लम रही है कि विक्की बिना किसी को समझे लोगों के साथ घुल-मिल रहे हैं। अंकिता को इस बात से भी दिक्कत थी कि विक्की उन्हें छोड़कर सभी को टाइम दे रहे हैं। पांचवें दिन भी दोनों के बीच बहस हुई। दरअसल, विक्की ने कहा कि उनकी इतनी हिम्मत कहां कि वह किसी और को पपीता खिलाएंगे, इस बात से अंकिता भड़क गईं और कहा कि वह क्या उन्हें फ्रीडम नहीं देती हैं। अंकिता का मुंह बन जाता है, विक्की उन्हें मनाने आते हैं और फिर वही गुस्सा हो जाते हैं।
View this post on Instagram
विक्की जैन का अंकिता लोखंडे पर गुस्सा फूट जाता है। विक्की कहते हैं कि जब वह अपनी दोस्तों के साथ बात करती हैं तो उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं होती है, लेकिन वह जब वह करती हैं तो उनका मुंह बन जाता है। फिर विक्की आगबबूला होकर कहते हैं कि वह भूल गई हैं कि यहां हर जगह कैमरा है। अगर वह अपनी गरिमा भूल गई हैं तो अब गरिमा भूलकर खुलकर बात करते हैं। विक्की अग्रेसिव होकर उन पर भड़कते हैं और अंकिता कहती हैं कि अब वह ऐसा नहीं करेंगी।
विक्की जैन कहते हैं कि उन्हें बिग बॉस के घर में भी हमेशा साथ रहना है तो इससे अच्छा वह घर पर ही रहते। विक्की यह भी कहते हैं कि उनमें खेलने की भावना नहीं है और वह उनके अंदर भी रहने नहीं दे रही हैं। विक्की ने अंकिता को डांटते हुए कहा कि तुम हर वक्त बकवास करती हो।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: न लड़ाई, न शोर-शराबा... फिर भी बिग बॉस का किंग बना ये कंटेस्टेंट, बड़े-बड़े महारथी को छोड़ा पीछे
खानजादी ने अभिषेक पर लगाया फिजिकल असॉल्ट का आरोप
खानजादी ने अभिषेक कुमार से पूछा कि आखिर उन्होंने उन्हें नॉमिनेट किया। अभिषेक ने कहा कि उन्हें उनका योगदान नहीं दिखा। फिर बात ईशा मालवीय को अगलिएस्ट कहने की आती है तो खानजादी कहती हैं कि गलती उनकी होती है। बात बढ़ती है और दोनों के बीच बहस होती है। सभी घरवाले भी दम वाले रूम में आ जाते हैं और उन्हें समझाने लगते हैं। कभी खानजादी अभिषेक पर झूठा फिजिकल असॉल्ट का आरोप लगाया। अभिषेक और खानजादी की गंदी लड़ाई में बाकी घरवालों ने बीच-बचाव किया।
टीवी के नाम पर मचा बवाल
सोनिया बंसल, खानजादी को गार्डन एरिया में लेकर आती हैं, अंकिता भी आ जाती हैं। खानजादी कहती हैं कि उन्हें उनसे बात नहीं करनी है। उनके बीच तू-तू मैं-मैं होने लगती है, तभी खानजादी कहती हैं, "मैं टीवी सीरियल्स नहीं करती हूं।" खानजादी के इस स्टेटमेंट से अंकिता भड़क जाती हैं। अंकिता कहती हैं कि वह भी टेलीविजन पर हैं। अंकिता ने ये भी कहा कि वह उनके टेलीविजन पर हैं।
View this post on Instagram
खानजादी ये बात अनुराग डोभाल, अरुण और सनी को बताती हैं और तीनों भड़क जाते हैं। वह अंकिता से कहते हैं कि वह उनके काम की रिस्पेक्ट करते हैं, लेकिन वह उन्हें ऐसा नहीं कह सकती हैं कि यह उनका टीवी शो है। अगर ऐसा है वह तो वह जाने के लिए तैयार हैं।
नील भट्ट के साथ विक्की जैन की हुई धक्का-मुक्की
नील भट्ट अनुराग डोभाल को अंकिता की बात को एक्सप्लेन कर रहे थे, तभी विक्की जैन आते हैं और उन्हें गुस्से में धक्का देते हैं। इस बात से नील भट्ट आगबबूला भड़क जाते हैं और फिर उनके बीच भयंकर घमासान हो जाती है। बीच-बचाव करने के बाद मामला ठंडा होता है।
View this post on Instagram
बाद में नील भट्ट रोने लगते हैं। दूसरी ओर अनुराग कहते हैं कि वह 2 करोड़ देकर शो छोड़ने के लिए तैयार हैं। फिर अनुराग बोलते हैं कि अगर वह जाएंगे तो अरुण और सनी भी उनके साथ जाएंगे और तीनों राजी हो जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।