Bigg Boss 17: न लड़ाई, न शोर-शराबा... फिर भी बिग बॉस का किंग बना ये कंटेस्टेंट, बड़े-बड़े महारथी को छोड़ा पीछे
Bigg Boss 17 रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 में सभी कंटेस्टेंट लाइमलाइट चुराने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। कुछ ने हफ्ते भर में ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया और कुछ लाइमलाइट से दूर हैं। एक कंटेस्टेंट ने लाइमलाइट से दूर रहने के बावजूद सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वह इस हफ्ते शो का बॉस बन गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 को हुई। इस बार सलमान खान के शो में रिपोर्टर, एक्टर, मॉडल, सिंगर, यूट्यूबर, इन्फ्लुएंसर और वकील समेत 17 कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं।
अभी शो को एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और बिग बॉस का घर युद्ध का अखाड़ा बन गया है। हर कोई एक-दूसरे से बात-बात पर लड़ाई कर रहा है, लेकिन एक कंटेस्टेंट ऐसा है, जो चुप्पी के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है। ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि उत्तराखंड के बाबू भैया यानी अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) हैं।
अनुराग डोभाल ने जीता बॉस मीटर
यूट्यूब पर राज करने वाले अनुराग डोभाल के बिग बॉस में एंट्री करने से उनके फैंस काफी खुश हैं। अनुराग को यूके राइडर 07 के नाम से भी जाना जाता है। शो में आने के बाद से ही अनुराग अन्य कंटेस्टेंट के मुकाबले कम लाइमलाइट में हैं। उनका गेम अभी उस हद तक निखर कर नहीं आ रहा है, जितनी उम्मीद की जा रही थी। भले ही वह गेम में कम एक्टिव हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका दबदबा बरकरार है। इस हफ्ते का बॉस मीटर अनुराग डोभाल ने जीता है।
इस बार 'बिग बॉस 17' में कई बड़े-बड़े महारथी आए हैं, जिनमें अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट हैं। मगर अनुराग के मुकाबले ये सभी फीके पड़ रहे हैं। उत्तराखंड के बाबू भैया का क्रेज इस हफ्ते के बॉस मीटर रिजल्ट से साफ दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं Bigg Boss 17 की Firoza Khan उर्फ 'खानजादी' ? Jad Hadid संग डेटिंग समेत जानें रैपर के बारे में ये बातें
कौन हैं अनुराग डोभाल?
अगर आप अनुराग डोभाल के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि वह एक यूट्यूबर हैं, जो बाइक और कार राइडिंग से जुड़े व्लॉग्स डालते हैं। उनके यूट्यूबर पर 7.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि नेपाल और भूटान जैसे देशों में हैं। देहरादून के रहने वाले अनुराग के इंस्टाग्राम पर 5.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।