Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Bigg Boss 17 की Firoza Khan उर्फ 'खानजादी' ? Jad Hadid संग डेटिंग समेत जानें रैपर के बारे में ये बातें

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 04:19 PM (IST)

    Who Is Khanzadi In Bigg Boss 17 सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 में इन दिनों फिरोजा खान उर्फ खानजादी खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। अभिषेक कुमार से लेकर मुनव्वर फारूकी तक खानजादी कई कंटेस्टेंट्स के साथ लड़ चुकी हैं। लोग उनके बारे में जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर वह हैं कौन। जानिए उनके बारे में।

    Hero Image
    जानें कौन हैं बिग बॉस 17 की खानजादी (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Who is Bigg Boss 17 Firoza Khan Aka Khanzadi: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 17' पिछले हफ्ते शुरू हुआ था। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट्स फॉर्म में आ गए हैं। उनकी साथी कंटेस्टेंट्स के साथ जबरदस्त तकरार देखने को मिल रही है, खासकर फिरोजा खान (Firoza Khan) उर्फ खानजादी का। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस 17' के घर में खानजादी का कई कंटेस्टेंट्स के साथ आमना-सामना हो गया है। बीते एपिसोड में वह सोनिया बंसल, जिग्ना वोरा और रिंकू धवन के साथ लड़ पड़ी थीं और उसके बाद उनकी अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के साथ गंदी लड़ाई हो गई। ईशा मालवीय के साथ भी उनकी बहसबाजी हो गई है। हालिया एपिसोड में खानजादी और मुनव्वर के बीच की तू-तू मैं-मैं ने भी काफी लाइमलाइट बटोरी। शो में लगातार उनकी लड़ाइयां चर्चा बटोर रही है। 

    Khanzadi

    ऐसे में लोग खानजादी के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर खानजादी हैं कौन और क्या करती हैं। जानिए उनके बारे में यहां...

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Written Update 19 October: अंकिता-विक्की के बीच हुई अनबन, जिग्ना ने मर्डर केस पर तोड़ी चुप्पी

    कौन हैं फिरोजा खान उर्फ खानजादी?

    27 साल की सिंगर-रैपर फिरोजा खान असम की रहने वाली हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके पिता अफगानिस्तान के रहने वाले हैं, जबकि उनकी मां इंडियन हैं। फिरोजा को बचपन से ही गाने लिखने का शौक था। स्कूलिंग के बाद वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई भाग आई थीं।

    फिरोजा को पॉपुलैरिटी एमटीवी शो 'हसल 2.0' से मिली थी, जहां उन्होंने अपने गानों और रैप से जजेस को इंप्रेस कर दिया था। उन्होंने शो पर 'आजादी', 'नो बाउंड्रीज' और 'तराजू' जैसे गाने गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। पिछले साल फिरोजा ने दिल्ली में नॉर्थईस्ट फेस्टिवल में लाइव परफॉर्मेंस भी आ गई थी। 

    जब फिरोजा खान ने दी आकांक्षा पुरी को धमकी

    फिरोजा खान इसी साल उस वक्त चर्चा में आ गई थीं, जब उनका नाम 'बिग बॉस ओटीटी 2' के कंटेस्टेंट जद हदीद (Jad Hadid) के साथ जोड़ा गया था। वह कई बार जद हदीद के साथ स्पॉट हुईं। एक बार उन्होंने आकांक्षा पुरी को धमकाते हुए कहा था कि वह उनके बॉयफ्रेंड से दूर रहे हैं। दरअसल, बिग बॉस के घर में जद और आकांक्षा करीब आ गए थे। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: अंकिता के झगड़े के बीच आपस में भिड़े विक्की और नील भट्ट, क्या टूट जाएगी दोनों की मजबूत दोस्ती?