कौन हैं Bigg Boss 17 की क्राइम रिपोर्टर Jigna Vora जो 6 साल जेल में काट चुकी हैं सजा, जानिए उनके बारे में...
Bigg Boss 17 रियलिटी शो बिग बॉस 17 की शुरुआत हो चुकी है। 16 सक्सेसफुल सीजन के बाद 17वें का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार था। इस बार बिग बॉस के घर में कई कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है जिनमें से एक नाम एक क्राइम रिपोर्टर जिग्ना वोरा का भी है। हाल ही में वह शो का हिस्सा बनीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Promo: पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) सबसे ज्यादा पसंदीदा शोज में से एक है। हर साल नए कंटेस्टेंट, नया थीम और नए नियम के साथ शो की शुरुआत होती है और दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। 17वां सीजन भी नए नियम के साथ कल शुरू हो चुका है। इस बार का सीजन काफी हटके है। कंटेस्टेंट भी एक से बढ़कर एक आए है। एक की जिंदगी तो विवादों से भरी रही।
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडे से मुनव्वर फारूकी तक नामी सितारे कंटेस्टेंट बनकर आए हैं। इनमें एक नाम जिग्ना वोरा का भी है, जिनकी जिंदगी विवादों से घिरी रही है। ग्रैंड प्रीमियर में एंट्री के दौरान अपनी बीती जिंदगी के बारे में बात करते हुए जिग्ना वोरा की आंखें भर आई थीं।
क्राइम रिपोर्टर बनीं बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट
सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 17' के ग्रैंड प्रीमियर में जिग्ना वोरा ने अपनी विवादित जिंदगी के बारे में बात करते हुए एंट्री की। उन्होंने कहा, "सिटी में जो भी क्राइम होता था, सबसे पहला कॉल मुझे आता था। एक टाइम आया, जब मैं खुद ब्रेकिंग न्यूज बन गई और इन्हीं न्यूज ने मेरी जिंदगी बदल दी। मैं एक टाइम की टॉप एक्स क्राइम रिपोर्टर। अब मैं खुद आ रही हूं बिग बॉस के अंदर। याद रखिएगा, मैं युद्धा हूं, विक्टिम नहीं।"
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' से इन कंटेस्टेंट की आई पहली झलक, शो में ये सितारें ले चुके हैं एंट्री
कौन हैं बिग बॉस 17 में आने वाली क्राइम रिपोर्टर?
जिग्ना वोरा के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि वह एक क्राइम रिपोर्टर रह चुकी हैं। जिग्ना वोरा की जिंदगी विवादों से घिरी रही है। वह अपने समय की सबसे तेज-तर्रार रिपोर्टर हुआ करती थीं। मगर साल 2011 में उन पर लगे एक आरोप से उनकी पूरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। दरअसल, उनका नाम पत्रकार ज्योतिर्मय की हत्या में आया था, जिसके बाद उन्हें 6 साल की जेल की सजा हुई थी। आरोप लगा कि जिग्ना वोरा का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से था।
'बिहाइंड बार्स इन बायकुला: माय डेज इन प्रिजन' जिग्ना की बायोग्राफी है, जिस पर वेब सीरीज 'स्कूप' बनी है। इसी साल हंसल मेहता की वेब सीरीज 'स्कूप' रिलीज हुई थी, जिसमें करिश्मा तन्ना ने जिग्ना का किरदार निभाया था। इसे काफी पसंद किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।