Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: सलमान खान ने अब्दु राजिक को दिया ऐसा सरप्राइज, देख पिघल गया फैंस का दिल, कहा-बस ऐसे...

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 05:57 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस का ये सीजन शुरुआत से ही काफी चर्चा में रहा है। इस सीजन में सलमान खान के साथ घरवालों का पहला वीकेंड का वार होने वाला है। पहले ही हफ्ते में वीकेंड के वार में सलमान खान कंटेस्टेंट अब्दु राजिक के लिए तोहफा लाए।

    Hero Image
    bigg boss 16 salman khan give special surprise to contestant abdu rozik. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस के 16वें सीजन की शुरुआत काफी शानदार रही है। इस सीजन में अपनी ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए और दर्शकों को टीवी जोड़े रखने के लिए मेकर्स कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। शो में जहां एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं, तो वही जल्द ही सलमान खान के साथ इस सीजन का पहला वीकेंड का वार होने वाला है। जहां इस वीक टाइगर एक्टर कुछ कंटेस्टेंट की क्लास लगाने वाले हैं, तो वही दूसरी तरफ पहले ही वीक में सलमान खान सबके चहेते सदस्य अब्दु राजिक को एक बहुत बड़ा सरप्राइज देते हुए नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान वीकेंड पर लाए अब्दु राजिक के लिए खास तोहफा

    कलर्स ने हाल ही में अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीकेंड के वार का एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में सलमान खान स्टेज पर नहीं, बल्कि सभी सदस्यों से घर के अन्दर जाकर रूबरू हुए। सलमान इस वीडियो में अब्दु राजिक से ये पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें बिग बॉस का घर कैसा लग रहा है। जिसका जवाब देते हुए अब्दु भाईजान को बताते हैं कि वह घर में बहुत एन्जॉय कर रहे हैं। इस बीच सलमान तजाकिस्तान से आए अब्दु को बताते हैं कि वह उनके लिए एक बहुत बड़ा सरप्राइज लेकर आते हैं और उन्हें तोहफा थमाते हैं। जैसे ही अब्दु उस डब्बे को खोलते हैं तो उसमें से डंबल निकलते हैं, जिसे देखकर सिंगर और सोशल मीडिया स्टार के चेहरे पर एक बड़ी सी खुशी आ गई।

    बिग बॉस से अब्दु राजिक ने मांगे थे डंबल

    आपको बता दें कि अब्दु राजिक पहले दिन से ही सिर्फ घरवालों और सलमान खान का ही नहीं, बल्कि अपनी ऑडियंस का दिल भी जीतते आ रहे हैं। अब्दु ने हाल ही में बिग बॉस से ये रिक्वेस्ट की थी कि वह उनके लिए थोड़े हल्के डंबल भिजवा दे और उनकी ये इच्छा बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने पूरी कर दी। इस प्रोमो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का भी दिल पिघल गया है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'प्लीज बिग बॉस में बस अब्दु को ऐसे ही खुश रखना'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये कितना प्यारा है यार'। अब्दु और सलमान खान की बॉन्डिंग पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं।

    सलमान खान की फिल्म में भी नजर आएंगे अब्दु राजिक

    अब्दु राजिक और सलमान खान की मुलाकात आईफा के दौरान हुई थी। उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' का दिल दीवाना बिन सजना के गाया था, जिसे सुनकर सलमान खान उनसे काफी इम्प्रेस हुए थे। अब्दु राजिक जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' में अहम किरदार में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: एक हफ्ते में ही सलमान खान के शो से बोर हुए लोग, बोले- 'सिर्फ अब्दु के कारण देखते हैं'

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Updates: एलिमिनेशन से ठीक पहले 'बिग बॉस' ने चली ऐसी चाल, सुनकर सलमान खान को भी लगेगा झटका