Bigg Boss 16: एक हफ्ते में ही सलमान खान के शो से बोर हुए लोग, बोले- 'सिर्फ अब्दु के कारण देखते हैं'
Bigg Boss 16 सलमान खान के शो बिग बॉस के इस सीजन 16 को लोग बोरिंग बता रहे हैं। ज्यादातर ने कहा कि वो यह शो सिर्फ तजाकिस्तान के अब्दु राजिक की क्यूटनेस की वजह से देखते हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 को शुरू हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है। घर में 16 कंटेस्टेंट्स अपना-अपना गेम खेल रहे हैं, पर दर्शकों को इस बार का शो कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस सीजन को बोरिंग बता रहे हैं। उनका कहना है कि शो में उन्हें सिर्फ अब्दु पसंद आ रहे हैं और वो उनकी वजह से से ही शो देख भी रहे हैं।
अब्दु के दीवाने हुए लोग
इंस्टाग्राम पर मिस्टर खबरी नाम से बिग बॉस का फैन पेज है। इन्होंने एक पोल कराया, लोगों से पूछा कि इस बार का बिग बॉस उन्हें कैसा लग रहा है। ज्यादातर ने सीजन 16 को उबाऊ बताया। कहा कि घर में ऐसा सिर्फ एक सदस्य है जिसकी वजह से हम शो देखते हैं, वो है तजाकिस्तान से आए 19 साल के अब्दु राजिक। अब्दु, लड़कियों में काफी पॉपुलर हैं। शो में तो टीना दत्ता उनके पीछे ही पड़ गई कि मुझे अपनी गर्लफ्रेंड बना लो।
अब्दु का छलका दर्द
बिग बॉस 16 के 6 एपिसोड में एक ऐसा दौर भी आया जब अब्दु का दर्द छलक पड़ा। वो आंसू बहा रहे रैपर एमसी स्टैन को समझा रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरे लिए भी लोग बहुत कुछ बोलते हैं। इस घर में भी पीठ पीछे मुझे कहते हैं कि यह ऐसा है, ये वैसा है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी लोग मुझे कमेंट बॉक्स में लिखते हैं कि यह तो छोटा है, बौना है, पर मुझे इन बातों से फर्क नहीं पड़ता।
सलमान खान ने की तारीफ
इस बार पहले वीकेंड का वार में सलमान खान भी अब्दु की तारीफ करते नजर आने वाले हैं। वो इस छोटे से सिंगर के लिए सरप्राइज गिफ्ट भी लेकर आते हैं, 2 किलो वाले डंबल। दरअसल, पीछे एक हफ्ते से अब्दु लगातार बिग बॉस से अपने लिए थोड़े कम वेट वाले डंबल मांग रहे थे। सलमान खान ने उनकी मुराद पूरी भी कर दी। हालांकि इस बार घर के कुछ सदस्यों ने अब्दु राजिक को नॉमिनेट भी किया था, उनका कहना है कि वो बिग बॉस 16 में मिसफिट हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।