Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Bottom 3: इस कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन से बचाना चाहते हैं यूजर्स, धड़ाधड़ मिल रहे हैं वोट्स

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 04:22 PM (IST)

    Bigg Boss 16 Bottom 3 बिग बॉस 16 अपने पीक पर पहुंच चुका है और अब जल्द ही इस शो का ग्रैंड फिनाले होगा। इस हफ्ते मंडली के तीन सदस्य नॉमिनेट हैं। इन तीनों में से सोशल मीडिया पर लोग इस कंटेस्टेंट के लिए भर-भरकर वोट्स कर रहे हैं।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Elimination Shiv Thakare Gets Highest Votes in Compare to Sumbul Touqeer Khan and Mc Stan/Photos-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Bottom 3: बिग बॉस का गेम खत्म होने में बस अब 11 दिन बचे हैं और घर में अब भी सात सदस्य बाकी हैं। 18 हफ्तों का ये सफर सभी सदस्यों के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। शुरुआत से ही कंटेस्टेंट के साथ खेल रहे बिग बॉस ने अब इस गेम को और भी मुश्किल कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रैंड फिनाले से दो हफ्ते दूर इस हफ्ते बिग बॉस का आखिरी नॉमिनेशन टास्क हुआ और इस टास्क में बिग बॉस ऐसा ट्विस्ट लाए, जिससे पूरी मंडली इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गई। हालांकि, यूजर्स अब अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से बचाने और पांचवा फाइनलिस्ट बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।

    इस कंटेस्टेंट को फिनाले में पहुंचाना चाहते हैं फैंस

    इस हफ्ते निमृत को छोड़कर पूरी मंडली यानी कि शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और सुम्बुल तौकीर खान नॉमिनेट है। नॉमिनेशन टाइमिंग टास्क जीतकर प्रियंका चहर चौधरी, अर्चना गौतम और शालीन निमृत के साथ फिनाले में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, जिससे शिव, स्टैन और सुम्बुल के लास्ट फिनाले वीक में पहुंचने के चांस कम हो चुके हैं।

    इनमें से अब कोई एक ही कंटेस्टेंट पांचवें फाइनलिस्ट के रूप में आखिरी हफ्ते में अपनी जगह पक्की कर सकेगा। आपको बता दें कि बॉटम 3 कंटेस्टेंट में से जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा वोट्स मिल रहे हैं, वह शिव ठाकरे हैं। उन्होंने वोटिंग लिस्ट में एमसी स्टैन को भी पछाड़ दिया है।

    ये है तीनों सदस्य की वोटिंग रैंक

    मिस्टर खबरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये जानकारी शेयर की है कि अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सुरक्षित करने के लिए फैंस धड़ाधड़ वोट्स कर रहे हैं और उन्होंने इस हफ्ते जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा वोट्स दिए हैं, वह शिव ठाकरे हैं।

    शिव ठाकरे रैंकिंग में सबसे ऊपर हैं, उनके बाद एमसी स्टैन हैं और वोटिंग लिस्ट में जो सबसे नीचे हैं वह सुम्बुल हैं।आपको बता दें कि नॉमिनेशन टास्क इस बार टाइम बेस्ड था, जो मंडली और नॉन मंडली के बीच हुआ था। इस टास्क में शिव ने 9 मिनट 10 सेकंड में अपना टास्क पूरा किया।

    एमसी स्टैन ने 10 मिनट लिए और सुम्बुल ने 17 मिनट लिए। इन तीनों का टाइमिंग मिलाकर टोटल 36 मिनट हुआ और नॉन मंडली का 34 हुआ, जिसकी वजह से वह टास्क जीतकर फिनाले रेस में शामिल हो गए।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Finale: बिग बॉस ने इन कंटेस्टेंट को किया इतना टॉर्चर, दर्द के मारे निकल गई चीख

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Finalist: निमृत से भिड़ने के लिए प्रियंका ने कसी कमर, बिग बॉस को मिले टॉप 4 फाइनलिस्ट